Top News

पीएम मोदी पर लिखी गई किताब, सेमिनार में राजधानी पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह

भाजपा कार्यालय में हुआ लाईव प्रसारण

नई तहरीक : दुर्ग 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब को लेकर राजधानी रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में सेमीनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रमुख उपलब्धियों व महत्वपूर्ण साहसिक निर्णयों को बखान करते हुए उनके संघर्षभरे जीवन का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी जी ने गरीबी को बहुत करीब से देखा, देश के हर वर्ग के उत्थान के लिए वे लगातार प्रयासरत हंै। उन्होंने कहा कि देश में मोदी जी के पहले सिर्फ तीन चीजें चलती थी, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण की राजनीति, जो मोदी जी के आने पर खत्म हो गई। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के साथ देश के हर क्षेत्र में होने वाले अभूतपूर्व विकास कायों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि 8 साल के शासन काल में पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। 


गृहमंत्री शाह का वक्तव्य सुनने जिला भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं द्वारा जिला भाजपा कार्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री दिनेश देवांगन, कार्यालय मंत्री नीरज पांडेय, आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया, कार्यकारिणी सदस्य संजय बोहरा, गंजपारा सदर मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा, मंडल महामंत्री विजय ताम्रकार, बंटी चौहान, मंडल मंत्री कृष्णा निर्मलकर, ज्योति यादव, वीणापानी खरे, खिलेश यादव, नरेंद्र जैन, रवि कोसरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री मोदी की राजनीतिक यात्रा पर आधारित किताब में देश के अर्थशास्त्री, स्पोर्ट्स पर्सन, कलाकार, संगीतकार, अधिवक्ता और बुद्धिजीवी आदि की प्रधानमंत्री मोदी को लेकर समय-समय पर दिए गए वक्तव्य और विचारों को शामिल किया गया है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने