Top News

सऊदी अरब तीन सौ से ज्यादा किस्मों की खजूरें एक्सपोर्ट करने वाला दुनिया का पहला मुल्क


रियाद : आईएनएस, इंडिया 

सऊदी अरब में वजारत माहौलियात, पानी और जराअत ने इन्किशाफ (स्पष्ट) किया है कि मुल्क में खजूरों की 300 से जाइद किस्मों की पैदावार होती है। मुल्क में खूजूर की सालाना पैदावार 1.54 मिलियन टन है। 2021 के दौरान सऊदी अरब खजूर की बरामदात में मालियत के लिहाज से दुनिया में पहले नंबर पर रहा है। दुनियाभर के 113 ममालिक के अंदर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की वेबसाइट टेÑड मेब के जरीया ऐलान किया गया है कि सऊदी अरब दुनियाभर में खजूरों की पैदावार में सबसे आगे है। 

खजूरों की सऊदी बरामदात मालियत 1.215 अरब रियाल थी, जिसने खजूरों के शोबे को अहम तरीन शोबों में से एक बनाने में अहम किरदार अदा किया जो कि ममलकत (मुल्क) के विजन 2030 के एहदाफ (लक्ष्य) को हासिल करने के लिए कौमी सरमायाकारी और दुनिया के ममालिक को बरामदात (एक्सपोर्ट) बढ़ाने में मुआविन (सहायक) है। वजारत माहौलियात की तरफ से 'वक़्त है' के उनवान से शुरू की गई मुहिम के दौरान वजारत माहौलियात की जारी एक रिपोर्ट जिसका मकसद जरई मसनूआत (कृषि उपज) के बारे में मालूमात आम करना, मौसमी फलों के लिए मुख़्तलिफ आॅपशंस के बारे में बेदारी पैदा करना और मुकामी काश्तकारों की मदद के लिए मुकामी फलों की मार्केटिंग के निजाम की कारकर्दगी को फरोग (बढ़ावा) देना है। उनके माली मुनाफा के फीसद में इजाफा करना है। ख़्याल रहे कि सऊदी अरब में खजूरों की पैदावार का मौसम जून से नवंबर तक होता है। सऊदी अरब खजूरों की बेहतरीन किस्मों की पैदावार के लिहाज से सबसे आगे है।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने