Top News

माह सफर के लिए उमरा वीजे की बुकिंग इतवार से शुरू


रियाद :
सऊदी अरब की वजारत हज-ओ-उमरा ने एक बयान में कहा है कि माह सफरुल मुजफ्फर के दौरान उमरा की सआदत हासिल करने के खाहिशमंद मुस्लमान किसी भी मजाज ट्रैवलिंग एजेंसी के जरीये इतवार अट्ठाईस अगस्त से बुकिंग करा सकते हैं। अपने टवीटर अकाउंट पर एक ट्वीट में वजारत हज का कहना है कि इतवार से माह सफर के दौरान उमरा की बुकिंग दस्तयाब है। वजारत हज ने ममलकत के बाहर से आने वाले आजमीन को खबरदार किया था कि वो लाईसेंस याफताह एजेंटों से ही उमरा की बुकिंग कराएं और किसी गैर मजाज ट्रैवल एजेंट के झांसे में ना आएं।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने