आईआईसीएफ ने आयोध्या में मस्जिद तामीर के लिए पहली बार माली तआवुन की अपील

File Photo

लखनऊ : आईएनएस, इंडिया 

अयोध्या में राम मंदिर तामीर के काम में तेजी के दरमियान, धनीपूर में मस्जिद तामीर के लिए कायमकरदा इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईएफ) पहली बार ज्यादा माली मदद हासिल करने का मन्सूबा तैयार कर रहा है। 

सुप्रीमकोर्ट की हिदायत पर अयोध्या के धनीपूर गांव में मुस्लमानों को दी गई पांच एकड़ जमीन पर आईआईसीएफ एक मस्जिद के साथ साथ हस्पताल, लाइब्रेरी, कम्यूनिटी हाल और रिसर्च इंस्टीटियूट भी बनाएगी। फाउंडेशन के सेक्रेटरी अतहर हुसैन ने बताया कि सदर जफर फारूकी की कियादत में एक पाँच रुकनी टीम 12 अगस्त को फरुर्खाबाद गई और आयोध्या में मस्जिद और दीगर अवामी सहूलयात की तामीर के लिए चंदा देने की अपील की। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने मस्जिद की तामीर के लिए एक करोड़ रुपए जमा करने का वाअदा किया और साथ ही बारकोड के जरीये तकरीबन ढाई लाख रुपय डीजीटल तौर पर भी जमा किए गए। उन्होंने कहा कि इससे कबल फाउंडेशन बगैर किसी बड़ी मुहिम के 25 लाख रुपय जमा कर चुकी है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि एक माह के अंदर मस्जिद और दीगर इमारतों का नक़्शा अयोध्या डेवलपमंट अथार्टी से हासिल कर लिया जाएगा और नक़्शा मिलते ही बाकी रकम से तामीराती काम शुरू कर दिया जाएगा। हुसैन ने बताया कि अस्पताल की तामीर से पहले ओपीडी शुरू की जाएगी और अगर मुम्किन हुआ तो धनीपूर की मस्जिद का फर्श तैयार करने के साथ वहां नमाज की अदायगी भी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मस्जिद 15 हजार मुरब्बा फुट के रकबे में तामीर की जाएगी और उसका अहाता 10 हजार मुरब्बा फिट होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ