विधायक वोरा ने दी कब्रिस्तान में सड़क व अहाता निर्माण के लिए राशि
नई तहरीक : दुर्ग
गंजपारा मुस्लिम कब्रिस्तान में सड़क सीमेंटीकरण हेतु विधायक अरुण वोरा ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए जारी किए। इसके लिए मुस्लिम समाज ने विधायक अरुण वोरा के प्रति अभार जताया। समाज के लोगों ने विधायक निवास जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। इसके अलावा कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल ढह गई थी। विधायक वोरा ने बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए भी जल्द ही राशि जारी करने की घोषणा की। गौरतलब है कि कब्रिस्तान के अंदर मार्ग में काई जम जाने के कारण फिसलन हो गई थी। बारिश में समाज के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सड़क सीमेंटीकरण हो जाने से इस समस्या से मुक्ति मिल सकती है। वोरा निवास पहुंचा उनके प्रति आभार व्यक्त करने वालों में मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद, जामा मस्जिद कमेटी के सदर रिजवान खान, केलाबाड़ी मस्जिद कमेटी के सदर शेख सिराज, रायपुर नाका मस्जिद कमेटी के सदर जमाल खान, तकियापारा मस्जिद कमेटी के सदर शरीफ खान पिंटू, सीरत ए पाक कमेटी के सदर जुबैर खोखर एवं जाकिर खोखर, शकील खान, तबरेज खान, रफीक खान व मोहम्मद उस्मानी आदि मौजूद थे।

