Top News

पोरा तिहार के आयोजन में सीएम हॉउस पहुंचे विधायक


छत्तीसगढ़ की संस्कृति को कांग्रेस सरकार दे रही नई पहचान : वोरा

नई तहरीक : दुर्ग 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही लोक पर्वों की महत्ता बढ़ने लगी है। अनेक पर्वों का आयोजन मुख्यमंत्री निवास में भी किया जाने लगा है। इस कड़ी में विगत दिनों मुख्यमंत्री निवास में पोरा त्यौहार का आयोजन किया गया जिसमें विधायक अरुण वोरा सहित प्रदेशभर से लोगों ने शिरकत की। 

इस मौके पर विधायक वोरा ने कहा, प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से प्रदेश के युवाओं को माटी एवं संस्कृति से जुड़ने एवं गौरवशाली परंपरा को करीब से जानने का अवसर प्राप्त हुआ है। पूर्ववर्ती सरकारों में लगातार छत्तीसगढ़ी तीज-त्योहारों, लोक कलाकारों एवं परंपरा की उपेक्षा की गई लेकिन अब हरेली, तीजा, पोरा जैसे त्योहार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेशभर में मनाए जाते हैं। उन्होंने कहा, कभी सांस्कृतिक कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री से कलाकार बुलाए जाते थे, पर अब छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को अवसर दिया जाता है। विश्व आदिवासी नृत्य महोत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित होते हैं। विधायक वोरा ने कहा, सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करने वाले पोरा तिहार का अपना महत्व है। कृषि प्रधान देश में धान का कटोरा कहलाने वाले प्रदेश में बैलों की जोड़ी से बने खिलौने बच्चों को भी पशुधन के महत्व को सहजता से समझाते हैं। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की अस्मिता एवं सांस्कृतिक परंपरा का संरक्षण इसी तरह लगातार जारी रहेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों को पोरा पर्व की बधाई दी।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने