कायस्थ सभा द्वारा पार्श्व गायक मुकेश माथुर की स्मृति में गीतों भरी शाम ‘यादें मुकेश’ का आयोजन किया गया। मुकेश की पुण्यतिथि पर जलाराम भवन, सिविल लाईन में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत भगवान चित्रगुप्त व माँ सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना से हुई। पार्श्व गायक मुकेश के तैल चित्र पर कायस्थ सभा के संरक्षक (पूर्व अध्यक्ष) रघुनन्दन लाल श्रीवास्तव माल्यार्पण किया।
अरपा पैरी के धार... ने किया मंत्रमुग्ध
गायिका पूर्वा श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ी राज्य गीत अरपा पैरी के धार... व सुनील श्रीवास्तव ने ‘दुनिया से जाने वाले....’ गीत की प्रस्तुति दी जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। सांस्कृतिक सचिव प्रशांत श्रीवास्तव ने एकल व युगल गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान मुकेश के गीतों के साथ ही किशोर कुमार के गीतों की भी प्रस्तुति दी गई। कायस्थ सभा के महासचिव रजनीश श्रीवास्तव ने ‘रात कली ख्याब में...’ गीत की प्रस्तुति दी। इसके अलावा एसके सहाय व दिवेश श्रीवास्तव व सरगम म्यूजिकल गु्रप के गायकों व वाइस आफ छत्तीसगढ़ के संयोजक अनिल बल्लेवार ने भी सुरीले गीतों की प्रस्तुति से समा बांधा।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मंच के संयोजक ईश्वर सिंह राजपूत, दिनेश जैन, तुलसी सोनी, कायस्थ सभा के संरक्षक रघुनंदन लाल श्रीवास्तव, अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, महासचिव रजनीश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजेन्द्र श्रीवास्तव, सचिव मनोज श्रीवास्तव, हर्षवर्धन श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव प्रशांत श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, भवन प्रभारी असित श्रीवास्तव, एसके सहाय, यशवंत श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, संध्या श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, आकृति श्रीवास्तव, पूर्वा श्रीवास्तव, दिवेश श्रीवास्तव, यश श्रीवास्तव, सत्यम श्रीवास्तव, शारिक अली मन्नी, जय कुमार, आरती जय कुमार, हाजी मिर्जा साजिद बेग, किशोर जैन, सुरेश कोठारी, राजेश साव, पॉली घोष, कुंडल राव, अलका शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील श्रीवास्तव ने किया।

