जर्जर मानस भवन का नए सिरे से निर्माण कराने विधायक से की मांग
नई तहरीक : दुर्ग
छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने रविशंकर स्टेडियम के समीप स्थित मानस भवन की जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए विधायक अरुण वोरा सहित महापौर धीरज बाकलीवाल एवं जिलाधीश से मानस भवन का नए सिरे से निर्माण करने या बेहतर संधारण करने की मांग की है।
इस संबंध में उन्होंने मानस भवन का नव निर्माण करने की मांग करते हुए कहा कि सरकारी तंत्र की अनदेखी के चलते बहुद्देशीय कार्यक्रमों के लिए निर्मित मानस भवन बदहाल होता जा रहा है। श्री राजपूत ने कहा, भवन का उदघाटन भूतपूर्व उपराष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य व अविभाजित मध्यप्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा की अध्यक्षता में हुआ था। शहर की जनता को सर्व प्रकार के सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों के लिए सहज व सस्ते दरों पर भवन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्मित मानस भवन काफी हद तक उपयोगी साबित हुआ लेकिन वर्तमान में देखरेख के अभाव में भवन अपने निर्माण का उद्देश्य पूरा नहीं कर पा रहा है।
शहर की आम जनता के लिए खासा महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होने के बावजूद कुछ वर्षों से भवन सरकारी तंत्रकी उपेक्षा का दंश ोल रहा है। रख रखाव के अभाव में भवन काफी जर्जर हो गया है। जगह-जगह छज्जा, छत का प्लास्टर गिर गया है। सफाई की कमी और सीलन के चलते भवन में सड़ांध भर गई है जिसकी सुध नहीं ली जा रही है।
भवन का हो आधुनिकरण या बेहतर संधारण
मंच के अध्यक्ष राजपूत ने कहा कि शहर के बीचोबीच स्थित मानस भवन का नए सिरे से निर्माण क्रर इसे सुसज्जित किया जाना चाहिए ताकि शहर की बड़ी आबादी को इससे लाभान्वित किया जा सके। शहर में सार्वजनिक, सांस्कृतिक आयोजनों के लिए भवनों की कमी तथा निजी भवनों के आसमान छूते किराए पर चिंता जताते हुए श्री राजपूत ने कहा कि शहर के कलाकारों व गरीब वर्ग को अपने कार्यक्रमों के लिए खासा परेशान होना पड़ता है।

