Top News

मोदी आर्मी ने हाथों में गोबर के लॉलीपॉप लेकर मांगा बेरोजगारी भत्ता


नई तहरीक : दुर्ग 

बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर विगत दिनों मोदी आर्मी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मोदी आर्मी के सदस्यों ने अपने हाथों में गोबर के लॉलीपॉप पकड़ रखे थे। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन युवाओं से किए वादे पर सरकार अमल नहीं कर रही है। सरकार को उसका वादा याद दिलाने मोदी आर्मी ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा, सरकार से रोजगार की बात करने पर प्रदेश सरकार गोबर पर आकर अटक जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारी भत्ते का लॉली पॉप थमाकर युवाओं का छलने का काम कर रही है। यही वजह है कि ज्ञापन सौंपने के दौरान मोदी आर्मी के सदस्य व पदाधिकारी गोबर से बना लॉलीपॉप थामे हुए थे। 

विभिन्न प्रदर्शनों के माध्यम से मोदी आर्मी संगठन सरकार से लगातार बेरोजगारी भत्ते की मांग कर रही है। मोदी आर्मी ने कहा, सरकार ने अब भी युवाओं को नजर अंदाज किया तो 4 वर्ष पूर्ण होने पर इस बार मोदी आर्मी बड़ा प्रदर्शन करेगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान मितेश पटेल, कृष्णा साहू, तोमेश साहू, यश केसर, प्रिंस कसेर, उमेश शाश्वत, आकाश यादव, शुभम यादव, संस्कार, संदीप, इशू यादव, ओम ताम्रकार, उत्कर्ष, रावत, प्रियंक, अनीश, धीरज, सागर, शुभम, गोपाल, यश आकाश, शेखर, गौरव, राहुल, लव, मयंक, शुभम, संजय सोनू आदि मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने