भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी की ‘मन की बात’ सुनने अनेक वार्डो में किया आयोजन
नई तहरीक : दुर्ग
प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की जाने वाली ‘मन की बात’ कार्यक्रम से आम लोगों को जोड़ने भाजपा के वृहद कार्यक्रम के तहत विगत दिनों भाजपा के सिकोला भाठा पटरी पार मंडल के वार्ड 60 कातुलबोर्ड, नेपाली पारा में बने प्रधानमंत्री आवास की महिला लाभार्थी लक्ष्मी श्याम बहादुर पाण्डेय के घर भाजपा नेताओं व वार्ड की महिलाओं ने पीएम मोदी द्वारा जल सरंक्षण के लिए दिए संदेश व अन्य प्रेरक बातों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चिंता की है और उन्हें रोटी, कपड़ा और मकान देने की हर संभव कोशिश कर उनका जीवन स्तर ऊपर उठाया है जिसका ताजा उदाहरण वार्ड ही नहीं शहर में बने प्रधानमंत्री आवास हैं, जंहा हम झोपड़ी के स्थान पर पक्के घरों में बैठकर मन की बात सुन रहे हंै। मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी दिनेश देवांगन ने कहा कि माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने अब भाजपा कार्यकर्ता के साथ-साथ आमजन भी प्रतीक्षारत रहते हैं और गांव के चौपाल से लेकर घरों तक आम लोगों के बीच प्रधानमंत्री को सुनकर उनके द्वारा बताए प्रेरक व ज्ञानवर्धक बातों से अवगत होते हैं। इस क्रम में विगत दिनों मन की बात का 94वां संस्करण सुनने भाजपा पदाधिकारी पीएम आवास लाभार्थी के घर पहुँचे।
भाषा के महत्व को किया रेखांकित
मन की बात के तहत पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर घर-घर तिरँगा लगाने के अभियान से जुड़ने के लिए देशवासियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए देश को एकसूत्र में बांधे रखने ऋग्वेद के सूत्रों व भाषा की महत्ता को रेखांकित करने के साथ ही जल सरक्षंण के लिए देशभर में चलाए जा रहे अमृत सरोवर को निरंतर चलाए जाने व टेक्नालाजी के क्षेत्र में अब बड़े शहरों के अलावा गांव व कस्बों में भी डिजिटल तकनीति का उपयोग बढ़ने को भारत के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए अनेक प्रेरक बातें सामने रखी।
कई मंडलों में हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए शहर ही नहीं चंडी शीतला मंडल में वार्ड क्रमांक 3 के शीतल जांगिड़ निवास, शिक्षक नगर वार्ड 7 में उषा साहू निवास, शंकर नगर गजानन्द नगर वार्ड 12 में पार्षद अजित वैद्य निवास, गंजपारा सदर मंडल वार्ड 31 में आनन्द कुमार निवास, पटरी पार मंडल में सांस्कृतिक भवन, शक्ति नगर सहित जिले के सभी 13 मंडलो में व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर मंडल महामंत्री विजय ताम्रकर, बंटी चौहन, मनहरण देवांगन, उपाध्यक्ष पार्षद अजित वैद्य, पूर्व पार्षद दिलीप साहू, उमेश गोस्वामी, मन्नू साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतल जांगिड़, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष प्रेमलता शर्मा, मीडिया प्रभारी सुनील गुप्ता, युवामोर्चा कोषाध्यक्ष उर्मिला श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव, रानू कसार, नवल शर्मा, आशीष शर्मा, अंकुश श्रीवास्तव, अक्षांश श्रीवास्तव, वंशिका चोपड़ा, संदीप कहार, बूथ अध्यक्ष चम्पेश्वर राजपूत, ओमसिंह चौहान, दीपक साहू, बंटी राजपूत, आंनद कुमार, ललित धर्माकर, अंजू तिवारी, उमा निर्मकलर, उषा साहु, लक्ष्मी पाण्डेय, रामू पांडेय, ममता गुरुम, दौवा तमांग, राजेंद्र पाण्डेय, अनुराधा गुरुम, आशा चौबे, लक्ष्मी यादव, झमित साहू, नीलिमा रीमा, शुभ्रा साहू, श्वेता अग्रवाल आदि मौजूद थे।

