Top News

दही-हांडी प्रतियोगिता हमारी संस्कृति और परंपरा को सजोने जैसी है : वोरा

शंकर नगर में दही हांडी की मची धूम
राजनांदगांव का पावर जॉन डीजे और आतिशबाजी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही

नई तहरीक : दुर्ग 

शंकर नगर दही हांडी युवा समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष दही हांडी लूट का आयोजन किया गया। दही हांडी महोत्सव में विशेष रूप से राजनांदगांव के पॉवर जॉन डीजे को बुलाया गया था जो युवाओं को आकर्षित करने वाला रहा। इसके साथ ही भव्य आतिशबाजी भी की गई। आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक अरूण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल थे। वार्ड पार्षद शेखर चंद्राकर, वरुण जोशी, पार्षद भोला महोबिया, प्रकाश गीते व अजीत वैध विशेष रूप से उपस्थित थे। 

शंकर नगर युवा साथियों द्वारा आयोजित दही हांडी लूट समारोह में बड़ी संख्या में शामिल होकर लोगों ने आयोजन का लुत्फ लिया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक वोरा ने कहा, पहले शहर में ऐसा भव्य आयोजन कभी नहीं हुआ जिसमें इतनी संख्या में लोग आए हों। दही हांडी का आयोजन हमारी परंपरा और संस्कृति को सजोए रखने जैसा है, जो सदियों से चला आ रहा है। उन्होंने कहा, पहले शहर के चौक चौराहे पर दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की जाती रही है ताकि लोगों का आकर्षण बनें लेकिन अब शंकर नगर के युवा साथियों ने ऐसा भव्य आयोजन मोहल्ले में करवाकर साबित कर दिया कि दही-हांडी की भव्यता के लिए स्थल की मोहताजी नहीं है। उन्होंने युवा साथियों को भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने