शहर विधानसभा स्तरीय घेराव में भाजपा के बड़े पदाधिकारी भी हुए शामिल
नई तहरीक : दुर्ग
भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर के संयुक्त मंडल के तत्वावधान में भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों युवाओं को नौकरी देने व 2500 बेरोजगारी भत्ता देने की वादा खिलाफी के विरोध में विधानसभा स्तरीय रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय का घेराव कर बघेल सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। शहर के चारों मंडल अंतर्गत कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अग्रसेन चौक से निकाली गई रैली में युवा आर्कषक ढंग से ‘मैं बेरोजगार मुझे नौकरी दो,’ लिखी टी शर्ट पहने हुए थे। इस दौरान वे आमजन को कांगेस सरकार की वादा खिलाफी की जानकारी देते आगे बढ़ रहे थे। तहसील कार्यालय पहुंच कर उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए देर तक प्रदर्शन किया। तत्पश्चात मौके पर मौजूद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताया।
युवाओं की उपेक्षा, शराब कोचियों को संरक्षण
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी, जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर सहित प्रदर्शन में उपस्थित नेताओं ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भूपेश सरकार एक तरफ जंहा शराब कोचियों को संरक्षण दे रही है, तो दूसरी तरफ युवाओं को गोबर बीनने के लिए कह रही है। सरकार 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का प्रचार करती है जबकि विधानसभा में 20 हजार नौकरी देने की बात स्वीकार करती है। इस प्रकार सरकार खुलेआम झूठ बोल रही है। जबकि सरकार ने चुनाव पूर्व अपने घोषणापत्र में ढाई हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था जिस पर अमल नहीं किया गया। इसी मुद्रे को लेकर भाजयुमो अब सरकार से जवाब तलब कर रही है।
भाजयुमो के विधानसभा स्तरीय घेराव व प्रदर्शन में महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार, पूर्व महापौर चन्द्रिका चंद्राकर, जिला मंत्री दिनेश देवांगन, शिव चंद्राकर, जिला अध्यक्ष नितेश साहू, जिला महामंत्री तेखन सिन्हा, गौरव शर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य जीत हेमचंद यादव, मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल, महामंत्री सुनील अग्रवाल, देवनारायण चंद्राकर, बंटी चौहान, पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री मुकेश सोनकर, राहुल दीवान, राहुल तिजील, गंजपारा सदर मंडल युवामोर्चा अध्यक्ष दीपक सिन्हा, कन्हैया देवांगन, राजा यादव, महामंत्री ईश्वर देवांगन, अनिकेत यादव, शुभम साहू, गोपा पटेल, प्रेम साहू, विनय साहू, दीपेश निर्मलकर, राजेश साहू, निरंजन दुबे, हिमांशु सिंह शुक्ला, रवि यादव, पवन ढीमर, राहुल सोनकर, प्रेम जैन, राकेश देवांगन, कुंदन साहू, अनिल साहू, महेन्दर यादव, खुमान देवांगन, अभिनव शर्मा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मौसमी ताम्रकार, महामंत्री अंजू तिवारी, आकाश दुबे, दुलेश्वर सिन्हा, दिव्य रूसिया, हेमंत नेमा, धर्मेंद्र यादव, पुनीत बघमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।