Top News

शहर के बीच 250 एकड़ का नगर वन लोकार्पण के लिए तैयार


कृष्ण कुंज के बाद पर्यावरण सुधार एवं जनस्वास्थ्य की नई पहल : वोरा

नई तहरीक : दुर्ग 

ट्विनसिटी के हृदय स्थल ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट से लगे 250 एकड़ में 2 करोड़ की लागत से नगर वन के रूप में शहरवासियों को पिकनिक स्पाट की सौगात मिलने जा रही है। बायो डायवर्सिटी के रूप में की गई पहल अब पूर्ण रूप से नगरीय वन के रूप में विकसित हो कर लोकार्पण के लिए तैयार है। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने वन अधिकारियों के साथ शनिवार को नगर वन का निरीक्षण कर जानकारी ली।  

लगभग 4 किमी लंबी रोड में मॉर्निंग, इवनिंग वॉक के साथ ही आमजन के लिए परिवार के साथ समय बिताने कैंटीन, कैम्पिंग आदि अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। डीएफओ शशि कुमार के साथ पार्क निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक वोरा ने कहा, जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों वन का लोकार्पण करवाया जाएगा। कृष्ण कुंज में सांस्कृतिक महत्व के पारंपरिक पौधे रोपने की योजना के बाद शहर के बीचों बीच बड़ी जगह में हरियाली से परिपूर्ण वन विकसित हो जाने से पर्यावरण सुधार के साथ ही लोगों को शहर में ही जंगल सफारी का अहसास हो सकेगा। पार्क में बच्चों के लिए म्यूजियम एवं व्यायाम के लिए ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित करने और राशि उपलब्ध कराने शासन से मांग की जाएगी। शहर के मध्य में स्थित होने के कारण सैकड़ों की संख्या में लोग यहां खुद को प्रकृति के नजदीक होने का लाभ उठा सकेंगे। इस वर्षा ऋतु के दौरान और अधिक सघन पौधरोपण कर पार्क को और भी समृद्ध बनाया गया है। डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि 250 एकड़ में फैले इस बायो डायवर्सिटी पार्क में वेटलैंड की वजह से अनेक प्रवासी पक्षियों का भी बसेरा होगा जिनकी बसाहट एवं ब्रीडिंग के लिए पूरे सरोवर में फेंसिंग कराई गई है। पार्क में ओपन थिएटर, योगा जोन का भी निर्माण किया गया है। भविष्य में यह पार्क पैराडाइस फ्लाई कैचर, ग्रे हर्निबल और व्हिसलिंग डक्स जैसे पक्षियों का बसेरा बनेगा। प्रियजन की स्मृतियां सुरक्षित रखने मेमोरियल कार्नर में पौधरोपण भी किया जा सकेगा। निरीक्षण के दौरान एमआईसी हामिद खोखर, दीपक साहू, एल्डरमैन राजेश शर्मा, रत्ना नारमदेव, अंशुल पांडेय, निकिता मिलिंद एवं वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने