नई तहरीक : दुर्ग
नगर के उत्साही युवाओं का मंच कला मंदिर, गंजपारा अपनी स्थापना का 25 वां वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष भव्य रीति से गणेश उत्सव मनाएगा।
कला मंदिर परिवार के द्वारा गंजपारा में जारी गणेशोत्सव की तैयारियों को लेकर कला मंच के विजय जैन ने बताया, कला मंच द्वारा हर साल गणेश जी की विशाल रत्न जड़ित आभूषणों से सुसज्जित प्रतिमा स्थापित की जाती है। प्रतिमा कोलकाता के कलाकारों द्वारा तैयार की जाती है। इस वर्ष भी कोलकाता के कारीगरों द्वारा गणेश प्रतिमा बनाई जा रही है दर्शनीय ही नहीं, पूजनीय स्वरूप में देखने को मिलेगी। समाजसेवी पहलाद रूंगटा ने कहा, शहर के सांस्कृतिक और धार्मिक माहौल को बनाए रखने में कला मंदिर परिवार कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
परिवार के सदस्य संजय बोहरा ने कहा, संस्था के 25 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था एक विशाल प्रियंका बोरवेल्स के पीछे वाटर प्रूफ मंडप का निर्माण करवा रही है जहां शिव कथा पुराण का आयोजन होगा। कथावाचक श्रीकांत जी शर्मा, बाल न्यास परम पूज्य गुरु जी होंगे। मंडप में 4 से 11 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर को भक्ति भाव से कथा संपन्न होगी। अंतिम दिन महा प्रसादी भंडारा का आयोजन किया जाएगा।