File Photo
काबुल : अफ़्गानिस्तान के दार-उल-हकूमत काबुल की पुलिस ने तसदीक की है कि बुध की शाम शहर की मस्जिद में होने वाले बम धमाके में हलाकतों की तादाद 21 हो गई है जबकि 33 अफराद जखमी हुए हैं।
धमाके में एक बा-असर आलमे दीन भी हलाक हो गए थे। बुध के हमले की फौरी तौर पर किसी ने जिÞम्मेदारी कबूल नहीं की। ये अफ़्गानिस्तान के इकतिदार पर तालिबान के कबजे का पहला साल मुकम्मल होने के बाद मुल्क में होने वाला ताजातरीन हमला है। काबुल के खैर खाना मुहल्ले के रहने वाले एक ऐनी शाहिद (चश्मदीद) ने नाम जाहिर ना करने की शर्त पर बताया कि सदीकीह मस्जिद में धमाका एक खुदकुशी बमबार ने किया। ऐनी शाहिद के मुताबिक, मक़्तूल आलमे दीन का नाम अमीर मुहम्मद काबुली था। काबुल के इतालवी एमरजेंसी अस्पताल ने कहा कि बम धमाके की जगह से कम अज कम 27 जखमी शहरियों को लाया गया जिनमें पाँच बच्चे भी शामिल हैं। तालिबान के तर्जुमान जबीह उल्लाह मुजाहिद ने भी धमाके की मुजम्मत की है और इस अज्म का इजहार किया है कि इन जराइम के मुर्तकिब अफराद को जल्द इन्साफ के कटहरे में लाया जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी। शिद्दत-पसंद तंजीम दाइश से मुंसलिक मुकामी गिरोहों ने गुजिश्ता बरस अगस्त में काबुल पर तालिबान के कंट्रोल के बाद से, तालिबान और आम शहरियों को निशाना बनाने वाले हमलों में इजाफा कर दिया है। एक अलैहदा वाके में, तालिबान ने बुध को तसदीक की है कि उन्होंने मगरिबी सूबा हिरात में मह्दी मुजाहिद को उस वक़्त पकड़ कर हलाक कर दिया, जब वो सरहद उबूर कर के ईरान जाने की कोशिश कर रहे थे। मह्दी मुजाहिद शुमाली सूबा सरपुल के जिÞला बलखाब में तालिबान के साबिक कमांडर थे, और वह तालिबान में अकल्लीयती शीया हजारा बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले वाहिद रुकन थे। गुजिश्ता बरस तालिबान रहनुमाओं की तरफ से किए गए फैसलों की मुखालिफत के बाद मह्दी मुजाहिद, तालिबान के खिलाफ हो गए थे।