Top News

आज बहुत करीब से दिखाई देगा इस साल का चौदहवीं का चांद


दुबई :
13 जुलाई बरोज बुध को सऊदी अरब और अरब दुनिया के आसमान पर जील हज्ज का चांद मुकम्मल होने का मुशाहिदा (अवलोकन) किया जाएगा। ये इस साल के तीसरे बड़े और करीबतरीन (निकटतम) चांद का मंजर होगा जिसमें चांद मामूल से बड़ा दिखाई देगा। जद्दा में फलकियाती सोसाइटी के सरबराह इंजीनर माजिद अबू जहरा ने बताया कि चांद मक्का वक़्त के मुताबिक दोपहर 12:05 बजे  नजर आएगा जो साल 2022 के जमीन के अपने करीबतरीन मुकाम यानी 357,263 किलोमीटर के फासले पर होगा। उन्होंने कहा कि पूरा चांद जुनूब मशरिकी उफक (दक्षिण-पूर्व क्षितिज) से गुरूब-ए-आफ़्ताब (सूरज डूबने) के साथ तलूअ (निकलेगा) होगा और तलूअ होने के वक़्त उसका जाहिरी साइज बड़ा देखा जाएगा। ये उफुक पर ज्यादा करीब नजर आएगा। उन्होंने कहा, ये महज एक नजरी वहम है जो उस वक़्त होता है। हर कमरी महीने के वस्त में आसमान में इसके उरूज के बाद चांद अपने मामूल के साइज पर वापिस आ जाता है। ये हमारे सय्यारे (ग्रहों) के माहौल की वजह से तुलू-ए-आफ़्ताब (सूर्योदय) के वक़्त नारंजी भी हो सकता है जहां उसके अजजा (हिस्से) चांद से मुनाकिस (प्रतिबिंब) होने वाली सफैद रोशनी को बिखेरने का काम करते हैं। इससे मुख्तसर तूल (छोटी तरंगे) नीले रंग के तीफ बिखर जाते हैं और एक लंबी तूल मौज वाला सुर्ख़ तीफ (स्पेक्ट्रम) बाकी रहता है जो हमारी आँखों तक पहुंचता है, यही वजह है कि हम गुरूब होते (डूबते) सूरज को सुर्ख़ रंग में देखते हैं। वाजेह रहे कि चांद मक्का मुकर्रमा के वक़्त के मुताबिक रात 09:37 (06:37 ;717784;) पर तकमील के लम्हे को पहुंच जाएगा। वो महीने के दौरान जमीन के गिर्द अपने मदार का नसफ हिस्सा काट लेगा। उसके बाद आधी रात को आसमान के बुलंद तरीन मुकाम पर देव-हैकल पूरे चांद की आमद भी होगी, जो जुनूब की तरफ झुकाएगा और ये जुमेरात के तुलू-ए-आफ़्ताब के साथ जुनूब मगरिबी उफुक पर गुरूब होगा। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने