पूर्वा, कृति, सुभदा, जया, कंचन, श्रीजा, अन्वेषा और आसना के सुरों सजेगी महफिल
दुर्ग । छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले सोमवार 4 जुलाई की शाम 6 बजे शहर के ह्रदय स्थल पुराना बस स्टैण्ड में संगीतमय कार्यक्रम ‘सुरमयी शाम’ का आयोजन किया गया है। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, संरक्षक तुलसी सोनी व दिनेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका पूर्वा श्रीवास्तव, दुर्ग आइडल की जूनियर विजेता कृति बक्शी, सिनियर विजेता सुभदा श्री, जया भारद्वाज, कंचन पाटिल, श्रीजा दलाल, अन्वेषा गुप्ता, आसना परवीन, हरीश सोनी, तुलसी सोनी, यूनुस चौहान, त्रिलोक सोनी, प्रशांत श्रीवास्तव, प्रणव सोनी, किशोर जैन, जाहिद अली, हरषु सोनी सहित शहर के अन्य गायक कलाकार हिंदी फिल्मों के अमर गायकों के गीतों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक तुलसी सोनी करेंगें। छत्तीसगढ़ मंच ने शहर के संगीत प्रेमियों से सुरमयी शाम में उपस्थित होने की अपील की है