Top News

मस्जिद अकसा के सतूनों से पत्थर गिरने का वाकिया


मकबूजा बैतुल-मुकद्दस :
मकबूजा बैतुल-मुकद्दस में महिकमा औकाफ इस्लामी ने जुमे के रोज बताया कि मस्जिद अकसा के एक सतून से पत्थरों के टुकड़े गिर रहे हैं। वजूहात का अभी तक पता नहीं चल सका है। महिकमा इस्लामी औकाफ ने एक मुख़्तसर बयान में कहा कि काबिज पुलिस से कहा है कि वो इस्लामी औकाफ की एक खुसूसी तकनीकी टीम को मस्जिद अकसा मुबारक की जुनूबी दीवार पर होने वाले वाकियात का जायजा लेने की इजाजत दे। उन्होंने निशानदेही की कि काबिज पुलिस ने तकनीकी टीम को वाकिया का जायजा लेने की इजाजत देने में ताखीर (देर) की। ये पेशरफत एक ऐसे वक़्त में सामने आई है, जब हाल ही में मस्जिद अकसा की बुनियादों में खुदाइयों का इन्किशाफ किया गया है। इन खुदाइयों में दीवार बुराक और एमवी महलात से मुत्तसिल अल अकसा के जुनूबी और मगरिबी अतराफ में शगाफ (दरार) पड़ने और जमीन धँसने की इत्तिलाआत हैं।


यहूद आबाद कारों की मजमूम हरकत, मस्जिद पर इसराईली झंडा लहराया 

बैतुलहम : गुजिश्ता जुमा की सुबह यहूदी आबादकारों ने बैतुलहम के मशरिक में वाके कैसान गांव की एक मस्जिद पर इसराईली रियासत का झंडा लहरा दिया। मुकामी जराइआ ने इत्तिला दी है कि आबादकारों के एक ग्रुप ने मस्जिद पर हमला करने की कोशिश की और उसके मर्कजी दरवाजे पर तोड़फोड़ की। फिर मस्जिद की छत पर चढ़ गए और मस्जिद के मीनार पर इसराईली झंडा लहरा दिया। कैसान गांव को काबिज अफ़्वाज के तहफ़्फुज में आबादकारों के बार-बार हमलों का निशाना बनाया जाता है, क्योंकि वो किसानों और चरवाहों पर हमला करते हैं, शहरीयों को उनकी जमीनों तक रसाई से रोकते हैं और उसके बड़े इलाकों पर कबजा करते हैं। इसके इलावा आबादकारों ने काबिज फौज की हिफाजत में शुमाल मशरिक में वाके अलबाजान गांव पर जुमा की सुबह धावा बोल दिया। मुकामी जराइआ के मुताबिक आबादकारों की काबिज फौज के हमराह रास उन्नबी के इलाके पर धावा बोल दिया। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने