रियाद : मंगल के रोज सऊदी अरब की वजारत-ए-हज-ओ-उमरा ने हुज्जाज किराम की हमवार नकल-ओ-हरकत की 'टाइम लेप्स’ टेक्नालोजी की मदद से तैयार की गई वीडीयो नश्र (प्रसारित) की है जिसमें हुज्जाम किराम की रमी जुमरात के लिए आमद-ओ-रफत को देखा जा सकता है।
वीडीयो में देखा जा सकता है कि हुज्जाज किराम की बड़ी तादाद जुमरात के मुकाम पर रमी के लिए जमा हो रही है और पुलों और राहदारियों से गुजर कर रमी करती और वापिस चली जाती है। वीडीयो में मिना में कैम्पों के अंदर से जाइरीन की नकल-ओ-हरकत और दिन के उजाले के औकात में जुमरात की तरफ जाने वाले हुजूम की तंजीम की सतह को दिखाया गया है। हुज्जाज किराम इत्मीनान के साथ बगैर किसी भगदड़ के रमी जमरात के मनासिक अदा कर रहे हैं। सऊदी अरब के हज-ओ-उमरा के वजीर डाक्टर तौफीक बिन फूजान अलरबीअह ने खादिम हरमैन शरीफैन शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज अॅल सऊद और वली अहद, नायब वजीर-ए-आजम शहजादा मुहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज को 1443 हिजरी के कामयाब हज के इनइकाद पर मुबादक बाद पेश की है। उन्होंने हुज्जाज किराम को हर मुम्किन सहूलयात की फराहमी पर कियादत का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने वजीर-ए-दाखिला शहजादा अब्दुल अजीज बिन सऊद बिन नाइफ बिन अब्दुल अजीज, सुप्रीम हज कमेटी के चेयरमैन और खादिम हरमैन शरीफैन के मुशीर शहजादा खालिद अल फैसल और मक्का मुकर्रमा के गवर्नर का भी शुक्रिया अदा किया।
