Top News

चेस ओलंपियाड अलंकार आर्बिटर चयनित : मंच ने किया सम्मनित

चेस ओलंपियाड में चयन छत्तीसगढ़ के लिए गौरव : ईश्वर राजपूत


दुर्ग ।
जिला शतरंज संघ दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ मंच द्वारा विगत दिनों श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन में शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय आर्बिटर अलंकार भिवगड़े का चेस ओलंपियाड में आर्बिटर हेतु चयन होने पर सम्मान किया गया। 

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, तुलसी सोनी, दिनेश जैन ने बताया कि सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी रघुनंदन लाल श्रीवास्तव, नीलम सोनी, हप्पी भाटिया, रविंद्र जैन के हाथों अलंकार भिवगड़े का सम्मान किया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री श्रीवास्तव ने अलंकार भिवगड़े को चेस ओलंपियाड में चयन होने पर बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने कहा कि अलंकार का चयन होना छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि शतरंज की दुनिया का यह सबसे बड़ा आयोजन है जिसके आर्बिटर के तौर पर अलंकार को चयनित किया गया है। चेस ओलंपियाड का आयोजन चेन्नई महाबलीपुरम में 28 जुलाई से 10 अगस्त तक होगा। आयोजन में 188 देशो के लगभग दो हजार खिलाडी शामिल होंगे। विदित हो कि चेस ओलंपियाड की टॉर्च रिले 16 जुलाई को रायपुर पहुंचेगी। 

सम्मान समारोह में श्री अलंकार का स्वागत करने वालो में तुलसी सोनी, दिनेश जैन, हरीश सोनी, राजकुमार ताम्रकार, किशोर जैन, त्रिलोक सोनी, संजय खंडेलवाल, यूनुस चौहान, जानकी रमैया, दीपक शर्मा, प्रकाश रंजन सेठ, रजनीश श्रीवास्तव, विशाल भाई, असित सिन्हा, प्रियश श्रीवास्तव, रंगारी जी सहित बड़ी संख्या में चेस व गीत-संगीत पे्रमी मौजूद थे। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने