भिलाई। भिलाई इस्पात नगरी में गरीबों और मोहताजों की खिदमत में पिछले तीन दशक से सरगर्म बैतुलमाल कमेटी का ईद मिलन का सालाना जलसा 3 जुलाई इतवार को रात 8:30 बजे मुस्लिम कम्युनिटी हॉल जामा मस्जिद सेक्टर-6 में मुनाकिद किया गया है। इस मौके पर गरीब व मोहताजों को उनकी बेहतर रोजी-रोजगार के लिए सालाना इमदाद के तौर पर सिलाई मशीन, हाथ ठेला व दीगर सामान मुहैय्या कराया जाएगा। मेहमाने खुसूसी डॉ आरए सिद्दीकी होंगे। सदारत मोहम्मद इरफान खान करेंगे। डॉ एसए रिजवी, डा. एसएम इकबाल, डॉक्टर एएच खान, डॉक्टर परवेज अख्तर, डॉक्टर मोहम्मद नदीम खान जीएम वीएसपी, जाहिद अली और भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर जमील अहमद सहित तमामी मस्जिद के इमाम-ओ-खतीब खुसूसी तौर पर मौजूद रहेंगे।
बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से प्रेसिडेंट हाजी हमीदुल्लाह सिद्दीकी, जनरल सेक्रेटरी हाजी एम अरमान बेग, हाजी आबिद अली, वाइस प्रेसिडेंट मिर्जा आसीम बेग, ज्वाइंट सेक्रेट्री सैयद आतिफ अली और ज्वाइंट ट्रेजरार जाहिद इमरान ने तकरीब में लोगों से शिरकत की अपील की है।
नमाज के बाद वैक्सीनेशन कराने की अपील, कैंप में उमड़ी भीड़
भिलाई। जामा मस्जिद भिलाई-3 व दरगाह शरीफ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 की टीम ने बरोजे जुमा 1 जुलाई को कोविड वबा से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाया। इसके लिए मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान खुसूसी तौर पर अपील की गई थी। गौरतलब है कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा. जेपी मेश्राम व जिला टीकाकरण अधिकारी डा. दिव्या श्रीवास्तव ने वीडिओ कंफ्रेसिंग के जरिये कोविड वैक्सीनेशन के तंई अवामी बेदारी बढ़ाने की हिदायत दी थी। खुसूसी तौर पर जिन लोगों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है, उनकी हौसलाअफजाई कर इलाके के सभी मजहबी मुकामात मंदिर ,मस्जिद, चर्च और गुरूद्वारे में वैक्सीनेशन के लिए हौसलाअफजाई करने कहा था। इसी मुनाजिर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 की टीम बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम के साथ बरोजे जुमा मस्जिद पहुंची। जुमे की नमाज के बाद पेश इमाम ने नमाजियों से कोविड वबा से बचाव के लिए हुक्काम हिदायत पर अमल करते हुए वैक्सीनेशन कराने की अपील की। जिसका असर यह हुआ कि नमाज के बाद 29 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। स्वास्थ्य विभाग के बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि इतवार को चर्च, गुरूद्वारे के अलावा सांई मंदिर और शनिवार व पीर को मंदिरों में शिविर लगाएं जाएंगे।
इस दौरान मआशरे के रहनुमाओं की जानिब से वैक्सीनेशन टीम को ताहफतन गुलदस्ता दिया गया। स्वास्थ्य सेवाओं की टीम में सैय्यद असलम, महिला सुपरवाइजर आर विश्वास, एएनएम शहरी हेमलता निर्मलकर, मितानिन लतिका सरकार सहित कार्यवाहक अध्यक्ष रूस्तम, इदरीस, रईस खान, इमरान खान, तौहीद खान सहित बडी तादाद में मआशरे के लोग मौजूद थे।