आगरा : ईद अजहा की सुबह ताज महल के अहाते में बगैर टिकट दाखिले की इजाजत होगी। ऐसा साल में कम ही होता है, जब ताज का दीदार मुफ़्त में किया जा सके। मुहब्बत की निशानी ताजमहल का नाम सुनते ही लोगों के जहनों में ताज के शाहकार और इस तामीर के बारे में खाके उभरने लगते हैं। ताज-महल दुनिया के आठ अजूबों में से एक है। लोग उसे देखने और इसके तखलीककारों की खूबसूरती को सराहने के लिए दुनिया के मुख़्तलिफ हिस्सों से आते हैं।
ताजमहल देखने के ख्वाहिशमंदों के लिए 10 जुलाई को बकरईद पर दाखिला मुफ़्त किया जा रहा है। एएसआई ने ये ऐलान ईद अलजहा के मौका पर किया है। इसके साथ जुमा को वीकेंड मनाने वाले लोगों को भी ताजमहल में मुफ़्त दाखिल होने का मौका मिला। आरक्योलोजीकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) ने ताजमहल में मुफ़्त दाखिले से मुताल्लिक हुक्मनामा जारी किया है। इस हुक्म के मुताबिक, शाही मस्जिद में नमाज के लिए इतवार को सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ताजमहल के अहाते में नमाजियों के लिए मुफ़्त दाखिला होगा। इस दौरान ताजमहल देखने आने वाले सय्याहों (पर्यटकों) को भी मुफ़्त दाखिला दिया जाएगा, यानी सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ताजमहल में कोई टिकट नहीं लिया जाएगा। मीडीया में दस्तयाब मालूमात के मुताबिक ईद के मौका पर सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक ताजमहल अहाते में नमाजियों के साथ तमाम सय्याहों को मुफ़्त दाखिला दिया जाएगा।
आपको बताते चलें कि जुमा के रोज ताजमहल आम सय्याहों के लिए बंद रहता है, सिर्फ मुकामी नमाजियों को जो शाही मस्जिद में नमाज अदा करते हैं, को सिर्फ दो घंटे के लिए ताजमहल अहाते में मुफ़्त दाखिला दिया जाता है, लेकिन ईदैन पर वो मस्जिद में नमाज अदा करते हैं लिहाजा ताजमहल की शाही मस्जिद में नमाज के सबब सुबह तीन घंटे तक मुफ़्त दाखिला होगा।