गिलाफ काअबा मुकद्दसतरीन घर का सबसे महंगा गिलाफ हर साल ईदुल अदहा के मुबारक मौके पर काअबा शरीफ पर चढ़ाया जाता है
रियाद : गिलाफ काअबा की तैयारी के लिए काम करने वाले शाह अब्दुल अजीज काम्पलेक्स के हुक्काम के मुताबिक गिलाफ काअबा की तकमील ईद-उल-अजहा से पहले मुकम्मल कर ली जाती है। हुक्काम का कहना है कि इस बार गिलाफ काअबा को ईद की बजाय आइन्दा शाबानुल मोअज्जम को काअबा शरीफ की जीनत बनाया जाएगा।
गिलाफ काअबा की तैयारी की बात की जाए तो ये दुनिया का महंगा तरीन गिलाफ है जिसकी तैयारी पर 25 मिलियन सऊदी रियाल खर्च आता है। वजीर-ए-इत्तलात (सूचना मंत्री) के मुशीर (सलाहकार) और जुनूबी-मशरिकी एशियाई ममालिक (दक्षिण-पूर्वी मुल्कों) के साथ मुवासलात (संचार सेवाएं) के शोबे के सरबराह फहीम बिन हमीद इलहामद ने मक्का मुकर्रमा में वाके गिलाफ काअबा काम्पलेक्स के हेडक्वार्टर में मुनाकिदा एक प्रेस कान्फें्रस के दौरान कहा कि शाही हिदायात जारी की गई हैं कि इस साल 10 जिल हज को खादिम हरमैन शरीफैन से कसवा को सिदना के हवाले किया जाएगा जबकि सिदना यक्म मुहर्रम-उल-हराम को उसे सदारत आम्मा बराए उमूर हरमैन शरीफैन के हवाले किया जाएगा।
इन दिनों कई अरब और बैन-उल-अकवामी मीडीया के वफूद शाह अब्दुल अजीज काम्पलेक्स का गिलाफ काअबा का दौरा कर रहे हैं। वफद को खाना काअबा के कसवा की नुमाइश, ममलकत सऊदी अरब में इसकी तैयारी और तबदीली के मराहिल, उसकी सिलाई और कढ़ाई, खाम माल और कसवा की जीनत बनने वाले सुनहरी टुकड़ों की कढ़ाई के तरीका-ए-कार के बारे में बताया गया।
ब्रीफिंग के दौरान पता चला कि गिलाफ काअबा 185 हुनर-मंदों की सालभर की मेहनत से तैयार होता है। शाह अब्दुल अजीज काम्पलेक्स बराए गिलाफ काअबा उमूर के अंडर सेक्रेटरी जनरल अब्दुल हमीद अल मालिकी ने मीडीया इंटरव्यूज के दौरान काम्पलेक्स में काअबा कसवा फैक्ट्री के अंदर कसवा सनअत की तफसीलात का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि गिलाफ काअबा की तैयारी आठ माह में मुकम्मल होती है। अल मालिकी ने बताया कि काअबा में तकरीबन 700 किलो ग्राम खालिस रेशम, 300 किलो ग्राम कॉटन, 100 किलोग्राम चांदी का धागा और 120 किलोग्राम चांदी के तार का इस्तिमाल किया जाता है जो कि जमीन पर मौजूद अल्लाह के इस अजीम घर का सबसे बड़ा और महंगा लिबास है