रियाद : सऊदी हुक्काम ने हज 2022 के कवाइद की खिलाफवरजी के इल्जाम में इस साल कम अज कम 288 अफराद को हिरासत में लिया। इनमें कई गैर मुल्की भी हैं।
हज 2022 का बाकायदा आगाज जुमेरात हुआ। हुक्काम के मुताबिक इस मर्तबा 10 लाख अफराद ने फरीजा हज पूरा किया। हज इंतिजामात की फोर्सिज के कमांडर मेजर जनरल सालेह ने बताया कि रवां बरस गै़रकानूनी तौर पर हज के इंतिजामात करने और फरीजा हज अदा करने वाले 288 अफराद को हिरासत में लिया गया है। जनरल सालिह ने बताया कि गिरफ़्तार मुल्जिमान मे ं63 वो हैं जो मुल्कभर में गै़रकानूनी तौर पर हज की मुहिम चला रहे थे जबकि आठ ट्रांसपोर्टर्ज भी शामिल हैं जिनका काम हाजियों को मक्का तक लाना था।
हुक्काम के मुताबिक हाजियों के लिए गै़रकानूनी ट्रांसपोर्ट का इंतिजाम करने का जुर्म साबित होने पर मुल्जिमान को कम अज कम छ: माह जेल भी हो सकती है। उन्होंने मजीद बताया कि 288 मुल्जिमान में मुकामी शहरी और गैरमुल्की भी हैं जिन पर 60 हजार रियाल तक जुर्माना आइद किया गया है। जनरल सालिह के मुताबिक हाजियों के लिए गै़रकानूनी ट्रांसपोर्ट का इंतिजाम करने का जुर्म साबित होने पर मुल्जिमान को कम अज कम छ: माह जेल भी हो सकती है और अगर इसमें कोई गैर मुल्की मुलव्वस पाया गया तो उसे मुल्क बदर कर दिया जाएगा। हज सेक्योरिटी फोर्सिज के कमांडर लेफ़्टिेंंट जनरल मुहम्मद अलबसामी ने कहा कि हज के दौरान सियासी नारेबाजी की इजाजत नहीं थी। हज इंतिजामात का जायजा लेने के बाद पे्रस कान्फें्रस के दौरान उन्होंने कहा कि वजारात-ए-दाखिला ऐसे किसी इकदाम को बर्दाश्त नहीं करेगी जो आजमीन की सिक्योरिटी पर असर अंदाज होने की वजह बने। सऊदी हुक्काम ने सयाहती वीजा पर मक्का आने वालों को सख़्ती से हिदायत की थी कि वो सयाहती वीजा पर हज अदा नहीं कर सकते, खिलाफवरजी की सूरत में उन्हें सजा का सामना हो सकता है। इसी तरह वजारत-ओ-हज-ओ-उमरा ने ट्रांसपोर्ट कंपनियों को आजमीन को ले जाने वाली किसी भी बस पर वीआईपी का स्टीकर ना लगाने की हिदायत की थी। हाजियों के सफर के लिए सिर्फ उन बसों का इस्तिमाल करने कहा गया था, जिन्हें इजाजत नामे दिए गए थे। सऊदी हुक्काम के मुताबिक रिहायशी इजाजतनामा (इकामा) की खिलाफवरजी करने वाले 2062 अफराद को हिरासत में लिया गया है जो गै़रकानूनी तौर पर हज करने का इरादा रखते थे जब कि खुसूसी इजाजत नामे ना रखने वाले 99 हजार 800 मुकामी अफराद को मक्का दाखिल होने से रोका गया। हुक्काम का मजीद बताना है कि गै़रकानूनी तौर पर हाजियों को मक्का लाने वाली 69 हजार 700 गाड़ीयों को मक्का से वापिस लौटा दिया गया।
