Top News

नमाजियों के चंदे से लुधियाना में बनेगी गर्ल्स कॉलेज : शाही इमाम

फाईल फोटो

लुधियाना :
लुधियाना में गलर््ज कॉलेज की तामीर होगी, जिसके दरवाजे हर कौम के लिए खुले होंगे। यह खित्ते में लड़कियों की तालीम का नया प्लेटफार्म बनेगा। ये एक तालीमी मुहिम है, जिसका ऐलान तारीखी जामा मस्जिद में बुलाए गए मुख़्तलिफ मसाजिद के सरबराहान और इमाम साहिबान और समाजी तन्जीमों के जिम्मा दारान के इजलास में किया गया। 

शाही इमाम पंजाब मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने ऐलान किया कि लुधियाना की मुस्लिम सोसाइटी की जानिब से बेटियों के लिए जल्द ही मुस्लिम गलर््ज कॉलेज कायम किया जाएगा। शाही इमाम पंजाब ने कहा कि शहर और रियासत की तमाम मसाजिद के नमाजी इस कॉलेज की अजीमुश्शान इमारत की तामीर में हिस्सादार बनेंगे। अहरार फाउंडेशन (एनजीओ) इस काम को अहसन तरीके से चलाने के लिए कायम की गई है। हबीब गलर््ज कॉलेज की रहनुमाई के लिए दानिशवरों, सनअतकारों, ब्यूरोक्रेट्स और मजहबी स्कालरज पर मुश्तमिल एक मुशावरती बोर्ड तशकील दी जा रही है। शाही इमाम ने बताया कि कॉलेज का हॉस्टल एक साथ बनाया जाएगा ताकि पंजाब के तमाम शहरों से अकलीयती बिरादरी की बेटियां यहां रह कर तालीम हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि ये कॉलेज शाही इमाम पंजाब मौलाना हबीब अल रहमान सानी लुधियानवी का खाब था, इसलिए ये प्रोजेक्ट उनके नाम वक़्फ किया गया है। शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान रहमानी लुधियानवी ने इस सिलसिले में बुलाई गई प्रेस कान्फ्रÞैंस में कहा कि लुधियाना में हबीब गर्लज कॉलेज की तामीर के लिए जगह ले ली गई है और कैम्पस के डिजाइन को हतमी शक्ल देते ही कॉलेज की तामीर का काम शुरू कर दिया जायेगा । ख़्याल रहे कि कॉलेज के कियाम की तकरीब 10 सितंबर को होगी। तमाम मजाहिब की जरूरतमंद बेटियों को मुफ़्त तालीम दी जाएगी। शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उसमान लुधियानवी ने कहा कि इस कॉलेज में मुस्लमान बेटियों को हिजाब पढ़ने की आजादी होगी, सिक्ख बेटियों को दस्तार और हिंदू बेटियों को तिलक लगा कर तालीम हासिल करने की आजादी होगी, लिबास के हवाले से किसी बेटी पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि तमाम डिग्री कोर्सज हबीब गर्लज कॉलेज में कराए जाएंगे।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने