सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हो मंच का निर्माण - ईश्वर राजपूत
दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने विधायक अरुण वोरा से निमार्णाधीन ठगड़ा बाँध पिकनिक स्पॉट पर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजनों के लिए ओपन मंच बनवाने की मांग की है। इसी तरह उन्होंने शिवनाथ सौन्दर्यीकरण के तहत बनाए जाने वाले लक्ष्मण झूला निर्माण के साथ-साथ शिवनाथ तट पर भी पर्यटकों के मनोरंजन हेतु एक भव्य सांस्कृतिक मंच शेड सहित निर्माण करवाने की मांग करते हुए कहा कि इससे शहर के नागरिक पर्यटन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुफ्त उठा सकेंगे।
सांस्कृतिक कला भवन की घोषणा पर अमल करे विधायक
मंच की मांग पर शहर के गायक कलाकारों एवं अन्य आयोजनों हेतु सांस्कृतिक कला भवन बनाए जाने की घोषणा पर विधायक श्री वोरा से अमल करने की मांग करते हुए मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि 2019 में श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन में कलाकारों के सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री वोरा ने उक्त घोषणा की थी। परंतु 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर अम्ल नही हो पाया है। छत्तीसगढ़ मंच के प्रमुख संरक्षक तुलसी सोनी, दिनेश जैन, संजय खंडेलवाल, यूनुस चौहान, त्रिलोक सोनी, बाबू भाई, गुरमीत सिंग भाटिया, जवाहर सिंह राजपूत, मनप्रीत सिंग भाटिया, अनिल ताम्रकार सहित अन्य संगीत एवं कला प्रेमियो ने विधायक वोरा से उक्त मांगों एवं घोषणा को त्वरित अमल में लाने की मांग की है।