रामपूर : इनफोर्समंट डायरेक्टोरेट (ईडी) ने उतर प्रदेश के रामपूर में समाजवादी पार्टी लीडर आजम खान की जोहर यूनीवर्सिटी पर छापा मारा है। ईडी की टीम तहकीकात के लिए लखनऊ से रामपूर में जोहर यूनीवर्सिटी के कैम्पस पहुंची। इनफोर्समंट डायरेक्टोरेट की टीम तहसीलदार प्रमोद कुमार के साथ आजम खान की यूनीवर्सिटी गई। एक रीवैन्यू टीम भी है। मालूम हुआ है कि रीवैन्यू टीम 250 बीघा जायदाद के मुआमले की तहकीकात के लिए पहुंची है। वाजेह रहे कि ईडी ने जिÞला मजिस्ट्रेट से आजम खान और उनसे जुड़े दीगर मुआमलात की रिपोर्ट तलब की थी। अब ईडी की टीम और रामपूर रीवैन्यू डिपार्टमैंट के अहलकार दोनों यूनीवर्सिटी में जायदाद की जांच कर रहे हैं।
वाजेह रहे कि अभी मंगल को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान को जायदाद हथियाने के मुआमले में उबूरी जमानत दे दी थी। अदालत ने रामपूर के जिÞला मजिस्ट्रेट को जोहर यूनीवर्सिटी कैम्पस में वाके जायदाद को अपने कबजे में और 30 जून 2022 तक चहार-दीवारी खड़ी करने का हुक्म दिया। वाजेह रहे कि मुतनाजा जमीन इमाम उद्दीन कुरैशी नामी शख़्स की थी जो मुल्क की तकसीम के बाद पाकिस्तान चला गया था और हिन्दोस्तान की शहरीयत छोड़कर पाकिस्तान की शहरीयत ले ली थी।
