नितीश की पार्टी के लीडर का मुतनाजा बयान
सीवान : नितीश कुमार की जनता दल यूनाईटेड के एक लीडर के एक बयान ने अचानक बिहार का सियासी दर्जा हरारत बढ़ा दिया है। एमपी कविता सिंह के शौहर अजय सिंह ने कहा है कि अजान के लिए पाकिस्तान जाएं।
उनका ये बयान ऐसे वक़्त में आया है, जब पूरे मुल्क में लाउड स्पीकर और अजान पर बहस जारी है। इससे समझ में ये आता है कि नितीश कुमार का अपने लीडरों पर कोई जोर नहीं है। बीजेपी लीडर हरी भूषण ठाकुर ने भी अजय सिंह के बयान की हिमायत की है। लाउड स्पीकर पर हनूमान चालीसा और अजान के तनाजा में जेडीयू लीडर के इस मुतनाजा बयान की वजह से सियासी गलियारों में भूंचाल आ गया है। एक प्रोग्राम के दौरान जेडीयू लीडर अजय सिंह ने अजान पर कहा है कि पाकिस्तान में अजान होती है। अजान पाकिस्तान में होनी चाहिए। यहां हनूमान चालीसा होगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अजान हो रही है, जबकि हिन्दोस्तान सदियों से हनूमान का मुल्क है, और यहां हनूमान चालीसा होगी। अजय सिंह के बयान पर जेडीयू लीडर नीरज कुमार ने कहा है कि हिन्दोस्तान में हर किसी को मजहबी आजादी है और इसके इजहार का अपना तरीका है। जेडीयू लीडर ने भले ही ऐसा बयान दिया हो, लेकिन हिन्दोस्तान आईन की पैरवी करता है। उसी दौरान बीजेपी एमएलए हरी भूषण ने कहा कि अजान में अल्लाह के कादिर होने की बात की जाती है जबकि हनूमान चालीसा इन्सानी फलाह की बात करती है। अगर हम चौकन्ना ना हुए तो हिन्दोस्तान का कल्चर मिट जाएगा।