Top News

निगम के बैनरतले होगा दुर्ग आइडल, महापौर ने दिया आश्वासन

संगीत प्रेमियों ने जताई खुशी


दुर्ग।
छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने महापौर धीरज बाकलीवाल को ज्ञापन सौंपकर शहर की प्रचलित गायन स्पर्धा दुर्ग आईडल पुन: प्रारंभ करवाने की मांग की है जिसपर सहमति जताते हुए महापौर बाकलीवाल  ने  दुर्ग आईडल आयोजित करवाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि 28 सितंबर 2021 को छत्तीसगढ़ मंच द्वारा आयोजित संगीतमय कार्यक्रम सुनहरी यादें में महापौर धीरज बाकलीवाल ने मंच की मांग पर शहर में दुर्ग आइडल आयोजित करवाने की घोषणा की थी। नगर निगम के उक्त आयोजन का शहर के गायक कलाकारों, संगीत प्रेमियो एवं शहरवासियों को बेसब्री से इन्तजार रहता है। कोरोना काल के चलते दुर्ग आइडल लगभग 3 वर्षों से बंद है। महापौर बाकलीवाल द्वारा दुर्ग आइडल आयोजित कराने की सहमति दिए जाने पर छत्तीसगढ़ मंच के दिनेश जैन, तुलसी सोनी, संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी, यूनुस चोहान, त्रिलोक सोनी, अबरार पुवार, अनिल ताम्रकार, गणेश चंदनानी, मिथलेश बंजारे, गुरमीत सिंग भाटिया, मनप्रीत सिंग भाटिया, जवाहर सिंह राजपूत, बाबू भाई, निमित्त मटियारा, शुभम दीक्षित, प्रणव सोनी, पुष्पांजलि हिरवानी, पूर्वा श्रीवास्तव, कृति बख्शी, कंचन पाटिल, श्रीजा दलाल, अन्वेषा गुप्ता सहित शहर के अन्य गायक कलाकार, संगीत प्रेमी एवं शहर वासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए महापौर के प्रति आभार जताया है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने