वाराणसी : आम दिनों की निस्बत गुजिश्ता रोज जुमा की नमाज के लिए हजारों अफराद ज्ञान वापी मस्जिद पहुंचे। मस्जिद के अंदर जगह की कमी की वजह से विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार के बाहर जमा नमाजियों को वापिस कर दिया गया और गेट बंद कर दिया गया जिसकी वजह से कुछ देर तक अफरातफरी की सूरत-ए-हाल रही। मस्जिद के आसपास सेक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस इंतिजामीया अलर्ट है। ख़्याल रहे कि वाराणसी की ज्ञान वापी मस्जिद में जुमा की नमाज के हवाले से अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी ने एक खत जारी करके नमाजियों से दरखास्त की थी कि लोग जुमा की नमाज के लिए कम तादाद में ज्ञान वापी मस्जिद आएं। इस अपील का ज्यादा असर नहीं हुआ। बड़ी तादाद में लोग नमाज अदा करने ज्ञान वापी पहुंच गए। मस्जिद कमेटी की जानिब से अपील की गई कि वुजू खाना अदालती हुक्म के बाइस सील होने की वजह से ज्यादा लोगों का मस्जिद में आना मुनासिब नहीं होगा, इसलिए आप सब अपने अपने इलाके में जुमा की नमाज अदा करें।
यहां पुलिस इंतेजामिया भी नमाज-ए-जुमा के हवाले से अलर्ट है। पुलिस को नमाज-ए-जुमा के आगाज से लेकर आखिर तक चौकस रहने की हिदायत दी गई थी। सर्वे के बाद अदालत के हुक्म से ज्ञान वापी मस्जिद के वुजू की जगह और बैत-उल-खुला पर ताले लगा कर उसे सील कर दिया गया है। जुमा की नमाज अदा करने के लिए ज्ञान वापी मस्जिद में नमाजियों की भीड़ आम दिनों से कुछ ज्यादा होती थी। इस सिलसिले में ज्ञान वापी मस्जिद की निगरानी करने वाली अंजुमन इंसाफिया मस्जिद कमेटी के जवाइंट सेक्रेटरी एसएम यासीन ने एक अपील जारी की थी जिसमें कहा गया है कि ज्ञान वापी का मुआमला अदालत में है। वुजू खाना और बैत-उल-खुला सील होने की वजह से नमाज के लिए आने वाले लोगों को परेशानी का सामना है। इसलिए अपने इलाके में नमाज अदा करें। अदालत के सामने ज्ञान वापी का सर्वे शुरू होने से पहले आम तौर पर इतने लोग यहां नमाज पढ़ने नहीं आते थे। सर्वे के बाद से यहां काफी भीड़ जमा हो रही है। मुकामी लोगों ने कहा कि 6 मई को जब सर्वे शुरू हुआ तो पहली बार बड़ी तादाद में नमाजी आए थे। उस के बाद आज जुमे पर काफी भीड़ देखी गई। इससे पहले सिर्फ 400 लोग नमाज पढ़ने आते थे। ज्ञान वापी में सर्वे के तनाजा के बाद जुमे पर पहले से ही ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद थी। इस सिलसिले में ज्ञान वापी की निगरानी करने वाली अंजुमन मस्जिद कमेटी के जवाइंट सेक्रेटरी एसएम यासीन ने मुस्लिम मुआशरे के लोगों से कम से कम तादाद में आने की अपील की थी। यासीन ने कहा था कि हमने लोगों से अपील की है कि वो बड़ी तादाद में ज्ञान वापी मस्जिद में ना आएं, बल्कि अपने घरों के करीब की मसाजिद में जुमा की नमाज अदा करें। दूसरी तरफ पुलिस इंतिजामीया के आफिसरान भी मुस्लिम समाज के लोगों से राबते में रहे।
