मोहम्मद हासम अली : अजमेर शरीफ
दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह की इंतेजामिया कमेटी की गुजिश्ता दिनों अतिथि गृह में मुनाकिदा बैठक में साल 2022-23 में दरगाह कमेटी की आमदनी में इजाफे को लेकर चर्चा हुई। बैठक की सदारत सदर अमीन पठान ने की। बैठक में नायब सदर मुनव्वर खान, कारकुन फारूखे आजम, सपात खान, वसीम राहत अली, जावेद पारेख सहित नाजिम एवं सचिव शादां जैब खान वगैरह मौजूद थे। सदर अमीन पठान ने बताया कि दरगाह की खाली पड़ी जायदाद का सरकारी योजनाओं के तहत विकास मॉडल तैयार कराया जाएगा। इसके साथ ही नई योजनाओं एवं सस्थाओं के जरिये आमदनी बढ़ाई जाएगी। बैठक में दरगाह शरीफ के तरक्कीयाती कामों को जल्द अंजाम पर पहुंचाने की बात हुई।
यूथ कांग्रेस ने की सद्भावना यात्रा की शुरूआत
यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान सह प्रभारी मंजु तैनगोर ने सद्भावना यात्रा की शुरूआत अजमेर से की। यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता सोना धनवानी ने कहा कि भाजपा द्वारा देश मे नफरत की राजनीति की जा रही है, भाई को भाई से लडाया जा रहा है, ऐसे में भारत की एकता को बनाये रखने के लिए राष्ट्रीय सचिव मंजू तैनगोर ने गाँधी भवन स्थित गाँधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सद्भावना यात्रा की शुरूआत की। शहर अध्यक्ष यासिर चिश्ती के नेतृत्व मे यूथ काँग्रेस के पदाधिकारियों ने गाँधी जी की प्रतिमा के समकक्ष वचन लिया की हम देश की एकता और अखण्डता को बनाये रखेंगे। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष यासीर चिश्ती, यतीश सतारवाल, सोना धनवानी, इमरान खान, नमन जैन, गिरीश आसनानी, उदय, प्रेम सिंह, चितलेश बंसल, स्ांंदीप गौड और रुबीना समेत बड़ी तादाद में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।