ज्ञान वापी मस्जिद के वुजू खाना में मुबय्यना बरामद शिवलिंग के खिलाफ तब्सरा करना महंगा पड़ा
अहमदाबाद : आॅल इंडिया मजलिस इत्तिहाद अलमुस्लिमीन के तर्जुमान दानिश कुरैशी को गुजरात में गिरफ़्तार कर लिया गया है। ये कार्रवाई अहमदाबाद साइबर क्राईम ब्रांच ने की है। इत्तिला के मुताबिक दानिश कुरैशी ने ज्ञानवापी मस्जिद के वुजू खाना में मुबय्यना तौर पर पाए जानेवाले शिवलिंग पर काबिल एतराज तबसरा किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है। विश्व हिंदू परिषद की जानिब से इस पोस्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। साइबर क्राईम के अस्सिटेंट कमिशनर आफ पुलिस जेएम यादव ने मीडीया को बताया कि काबिल एतराज पोस्ट दानिश कुरैशी नामी टवीटर हैंडल से की गई थी। पोस्ट में दानिश ने ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू फरीक के मुबय्यना दावा के मुताबिक पाए जाने वाले नाम निहाद शिवलिंग पर सवाल उठाया था, पुलिस अफ़्सर ने बताया कि दानिश के ट्वीट से हिंदू कम्यूनिटी के जजबात मजरूह हुए हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि दानिश के खिलाफ दो थानों में मुकद्दमा दर्ज किया है।
शरजील की जमानत पर समाअत 26 को
नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट जवाहर लाल नेहरू यूनीवर्सिटी (जेएनयू) के तालिबे इल्म रहनुमा शरजील इमाम की दरखास्त जमानत पर 26 मई को समाअत करेगा, जिसमें उबूरी जमानत तलब की गई है। 2019 और 2020 में सीएए मुखालिफ मुजाहिरे के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी (एएमयू) और ओखला शाहीन बाग के इलाके में शरजील की तरफ से की गई मुबय्यना इश्तिआल अंगेज तकरीरों के मुआमले में केस कोर्ट में जेर-ए-इलतिवा है। सख़्त दफआत के तहत शरजील इमाम के खिलाफ केस दर्ज हैं जिनमें मुल्क से बगावत का मुआमला भी है। शरजील इमाम ने मुल्क से बगावत के तमाम मुकद्दमात में इलतिवा की कार्रवाई को रोकने के सुप्रीमकोर्ट के हुक्म का हवाला देते हुए जमानत की दरखास्त की है।
