Top News

पाकिस्तान की आलमी फुटबॉल की बहाली का इमकान

 


कराची : आईएनएस, इंडिया 

वजीर बराए बैन उल-सुबाई राबिता डाक्टर फहमीदा मिर्ज़ा ने कहा कि फूटबाल हाऊस फीफा के हवाले कर दिया गया है और उम्मीद है कि फीफा पाकिस्तान की रुकनीयत जल्द बहाल करेगी। इस इकदाम से मुल्क में फुटबाल की जल्द बहाली होगी और पाकिस्तानी खिलाड़ी बैन-उल-अकवामी सतह पर मुकाबलों में हिस्सा लेना शुरू कर देंगे। 

उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि पाकिस्तान फूटबाल फेडरेशन की नार्मलायजेशन कमेटी मुल्क में मुंसिफाना और शफ़्फाफ इंतिखाबात मुनाकिद करवाने जल्द अज जल्द इकदामात करेगी। डाक्टर फहमीदा ने फूटबाल खिलाड़ियों और शायकीन को मुबारकबाद देते हुए कहा है कि हुकूमत ने फूटबाल हाऊस फीफा को वापिस करते हुए अपनी जिÞम्मेदारी पूरी कर दी है। चेयरमैन नार्मलायजेशन कमेटी हारून मलिक ने कहा है कि पीएफएफ आईन के तहत साफ-शफ़्फाफ इंतिखाबात का इनइकाद और आलमी ईवंटस में पाकिस्तानी टीमों की शिरकत यकीनी बनाएंगे, डाक्टर फहमीदा मिर्ज़ा, सारे मुआमले में सब्र-ओ-तहम्मुल और मुआवनत पर फीफा और मुश्किल हालात में नार्मलायजेशन कमेटी के साथ खड़ी रहने वाली फुटबॉल बिरादरी के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया है। मुल्कभर से फूटबाल तन्जीमों के ओहदेदारों और खिलाड़ियों की कसीर तादाद ने वजीर बैन उल-सुबाई राबिता डाक्टर फहमीदा की फूटबाल हाउस फीफा के हवाले करवाने पर कोशिशों और काविशों को सराहाते हुए कहा है कि डाक्टर फहमीदा मिर्ज़ा की कोशिशों और काविशों को सुनहरी हुरूफ में लिखा जाएग। हैदराबाद फटबाल के साबिक सदर आजम खान ने फीफा फुटबाल हाऊस एनसी के हवाले किए जाने पर खिलाड़ियों और ओहदेदारों में मिठाई तकसीम की।  

उसमान ख़्वाजा ने नया रिकार्ड बनाया

कराची : उसमान ख़्वाजा नेशनल स्टेडियम में सबसे तवील बैटिंग करने वाले आॅस्ट्रेलवी प्लेयर बन गए। उसमान 406 मिनट से ज्यादा विकेट पर मौजूद रहे, उनसे कब्ल आस्ट्रेलिया की जानिब से सबसे तवील इन्निंगज बोब सिम्पसन ने खेली थी। उस्मान ने 160 रन बनाए और 369 गेंदों का सामना किया जिसमें पंद्रह चौके और एक छक्का शामिल हैं। उन्होंने ये रन 43.36 के इस्ट्राईक रेट से बनाए हैं। पहले मैच में भी उन्होंने कीमती इन्निंग खेली थी। उसमान आस्ट्रेलिया के सर-ए-फहरिस्त बल्लेबाजों में से हैं। 

उमर अकमल वालिद बनें 

कराची : पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेटर उमर अकमल के यहां बेटे की पैदाइश हुई है। नवमौलूद की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। फोटोज एंड वीडियोज शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर अकमल ने अपने साथ अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए भरपूर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने तहरीर किया कि हम अपने तमाम खैर-ख़्वाहों को ये बताते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं कि आज हम एक प्यारे बेटे के वालदैन बन गए हैं। अपनी अहलिया नूर आमना को टैग करते हुए अकमल ने तहरीर किया कि हम बेशुमार नेअमतों पर अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं। वाजेह रहे कि अकमल और नूर आमना की शादी 2014 में हुई थी। दोनों की एक बेटी भी है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने