Top News

मुबल्लेगीन इमारत शरीयह और मिल्लत के तर्जुमान हैं : अमीर शरीयत

इमारत शरीयह के शोबा तब्लीग-ओ-तंजीम में मुंतखब 59 उल्मा की सह रोजा दर्स का आगाज
अमीर शरीयत और नायब अमीर शरीयत की गुफ़्तगु

पटना : इमारते शरीयह के शोबा तब्लीग-ओ-तंजीम में 59 उल्मा कराम को बहैसीयत मुबलगीन की बहाली हो चुकी है। 20 मार्च को इन बहालशुदा मुबल्लगीन की सह रोजा तर्बीयत का आगाज अमीर शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी, हजरत मौलाना मुहम्मद शमशाद रहमानी कासिमी के नासिहाना खिताब से हुई। हजरत अमीर शरीयत ने अपनी नासिहाना गुफ़्तगु में फरमाया कि मुबल्लगीन ना सिर्फ इमारत शरीयह बल्कि पूरी मिल्लत के तर्जुमान हैं, आप सब अपने अमल-ओ-किरदार से मिल्लत की तर्जुमानी करें। आपका इंतिखाब जिस काम के लिए हुआ है, उसमें बहुत सारी मुश्किलात-ओ-परेशानियाँ आयेंगी, लेकिन अगर आपने हुस्न-ए-अखलाक के साथ इन परेशानियों और मुश्किलात को झेलना सीख लिया तो आप कामयाब होंगे। 

नायब अमीर शरीयत मौलाना मुहम्मद शमशाद रहमानी ने कहा कि आप सब हजरात इमारत शरएहि के सफीर हैं, अपनी जात के सफीर मत बन जाइएगा। काइम मकाम नाजिम मौलाना मुहम्मद शिबली अल कासिमी ने कहा कि इस इदारे की कदर-ओ-मंजिलत को पहचानें, ये वो इदारा है, जिसको मौलाना अबुल हासन मुहम्मद सज्जाद रहमतुल्लाह अलैहि जैसे मर्दे कलंदर ने कायम किया है। प्रोग्राम को मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद सुहराब नदवी ने भी मुखातिब किया। उन्होंने कहा कि एक सौ तीन उल्मा किराम ने कई मरहलों में तकरीरी और तहरीरी इम्तहानों में हिस्सा लिया था उनमें आप कामयाब रहे। इफ़्तिताही तर्बीयती प्रोग्राम में काजी शरीयत मौलाना मुहम्मद अंजार आलिम कासिमी, मौलाना मुफ़्ती सुहेल अहमद कासिमी, मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद सईद अल रहमान कासिमी, मौलाना सुहेल अहमद नदवी, मौलाना मुफ़्ती शहनवाज अहमद मजाहरी, मौलाना अबद अल्लाह जावेद वगैरह ने इंतिजामी उमूर को अंजाम दिया।

कर्नाटक के टमकोर जिÞले में सड़क हादिसा, बस पलटने से 8 अफराद हलाक, 20 जखमी
कर्नाटक : कर्नाटक के टमकोर जिÞला के पावा गड्डा के करीब एक बस पलटने से 8 अफराद हलाक हो गए और 25 से जाइद अफराद शदीद जखमी हुए हैं। जख्मियों में तालिबे इल्म भी शामिल हैं। कई की हालत तशवीशनाक है जिन्हें बैंगलौर अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वाजेह रहे कि गुजिशता हफ़्ते के शुरू में रियासत के कलबर्गी में एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ था जिसमें एक कार दरख़्त से टकरा गई थी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने