Top News

मुसलमानों ने सही आप्सन नहीं चुना


लखनऊ
: बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने इतवार को उत्तराखंड के पार्टी अहलकारों के साथ खुसूसी बैठक लेकर यूपी इंतेखाबात में पार्टी के अहलकारों की कोशिशों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी हुक्मरां भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए बसपा ने जी जान से मेहनत की लेकिन मुस्लिम समाज के सहीं आप्सन नहीं चुनने का भाजपा को फायदा मिल गया। बैठक के दौरान उत्तराखंड पार्टी अहलकारों के साथ विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने जानकारी ली और सियासी सूरते हाल का जायजा लिया। गौरतलब है कि उत्तराखंड में बसपा के दो विधायक चुने गए हैं। 

खालिद की याचिका पर आज हो सकता है फैसला

शुमाल-मश्रिकी (उत्तर-पूर्वी) दिल्ली में भड़के फिरकावाराना फसादात मामले में मुल्जिम जेएनयू के साबिक तालिबे इल्म उमर खालिद की जमानत याचिका पर अदालत आज फैसला सुना सकती है। कडकडडूमा अदालत ने खालिद की जमानत यात्रिका पर जिरह सुनने के बाद अपना फैसला महफूज रख लिया था। खालिद पर दीगर मुल्जिमान के साथ फसादात की साजिश रचने का इल्जाम है। मुल्जिम की याचिका पर अदालत ने लंबी दलीले सुनने के बाद फैसला महफूज रख लिया था। 

ईरान और सऊदी अरब के बीच नहीं हो सकी बात

ईरान ने सऊदी अरब के साथ सालों से जारी तनाव को कम करने के मकसद से जारी बातचीत को आरजी (अस्थायी) तौर पर रोकने का फैसला लिया है। ईरान की सरकारी मीडिया की खबर में इतवार को यह जानकारी दी गई। हालांकि बातचीत रोकने के वजूहात का खुलासा नहीं किया गया है। सऊदी अरब ने कत्ल और इंतेहा पसंद गु्रपों से जुडाव रखने समेत मुख्तलिफ वारदात के लिए कसूरवार पाए गए 81 लोगों को इज्तिमाई तौर पर शनीचर को सजाए मौत दे दिया। सऊदी अरब के जदीद तवारीख (आधुनिक इतिहास) में एक ही दिन इज्तिमाई तौर पर सबसे ज्यादा लोगों को सजा दिए जाने का यह पहला मामला है। इससे कब्ल जनवरी 1980 में मक्का की बड़ी मस्जिद से मुताल्लिक एक मामले के कसूरवार ठहराए गए 64 इंतेहापसंदों को सजाए मौत दी गई थी। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने