मजदूर के नाम से बनी कंपनी में 48 करोड 51 लाख का लेनदेन
मजदूर को 1 करोड 37 लाख का आयकर विभाग से नोटिस जारी
मोहम्मद नवाज खान
अजमेर के मसूदा इलाके के बिजयनगर शहर के एक ईंट भट्टा में काम करने वाले मजदूर को इनकम टैक्स का नोटिस मिला, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मजदूर पुखराज प्रजापत ने आरोप लगाया कि उसके नाम से पैन कार्ड बनवाकर बैंक में खाता खोला गया है और कंपनी बनाकर तकरीबन 50 करोड़ रुपए का लेनदेन किया गया है। जबकि वो ईट भट्टे पर मजदूरी कर जैसे-तैसे अपनी जिंदगी गुजार रहा है। इन्कम टैक्स का नोटिस मिलने पर पुखराज ने पुलिस को बताया कि वो ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है और अनपढ़ है। उसका पैन कार्ड करीब 12 साल पहले बना था। उसे आयकर विभाग ब्यावर से एक नोटिस मिला है, जिसमें उसे साल 2013-14 के दौरान एक ट्रेडिंग कंपनी का मालिक बताया गया है। यही नहीं, उसके नाम से भारी भरकम रकम का लेनदेन भी किया गया है। बिजयनगर थाना इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि मजलूम की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मजलूम ने उसके नाम पर तकरीबन 48 करोड 51 लाख का लेनदेन होने की शिकायत की है। इसकी बिना पर इंकम टैक्स महकमे ने उसे 1 करोड 37 लाख का नोटिस भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक जांच जारी है। दूसरी ओर दिहाड़ी मजदूरी करने वाला पुखराज और उसके परिवार की उसके नाम पर करोड़ों का लेनदेन होने और एक करोड़ से जायद का टैक्स जमा करने के लिए मिले नोटिस से नींद उड़ी हुई है।