अलीगढ़ : आईएनएस, इंडिया
पांच रियास्तों के इंतिखाबी नताइज के बाद हिजाब का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है। अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज में हिजाब पहन कर आने वाली एक तालिबात को कॉलेज के इंतिजामीया ने गेट पर रोक लिया और उन्हें कालेज के ड्रेस कोड का पालन करने कहा। इस पर कुछ तालिबात ने हिजाब उतारने से इनकार कर दिया और घर वापिस चली गईं। कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज में ड्रेस कोड पर अमल किया जाएगा। अगर कोई बाहर से हिजाब पहन कर आए तो उसे लड़कियों के कमरे में बदलना पड़ेगा। गुजिश्ता दिनों कॉलेज की एक तालिबा हिजाब पहन कर क्लास रूम पहुंची थी। तलबा को हिजाब में देखकर एक दीगर तालिबा जाफरानी कपड़े पहने क्लास में पहुंच गई। जिसकी वजह से दोनों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद मुआमला प्राक्टर टीम टीम तक पहुंचा। बाद में तलबा के माफी मांगने पर मामला रुका। हफ़्ते के रोज कॉलेज इंतिजामीया ने टीम को गेट पर ही खड़ा कर दिया और हिजाब पहनने वाली लड़कियों को ड्रेस कोड पर अमल करते हुए क्लास में जाने को कहा। कुछ लड़कीयां तो मान गईं लेकिन बहुत सी लड़कियां हिजाब ना उतारने पर ब-जिÞद थीं और वहां से वापिस चली गईं।