लक्ष्मण झूला तामीर के लिए रकम की मंजूरी कराने पर वोरा का माना आभार
दुर्ग। शिवनाथ सौन्दर्यीकरण एवं लक्ष्मण झूला के लिए इकलौते मांग करने वाले छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने शहर के शिवनाथ तट में लक्ष्मण झूला एवं शिवनाथ सौन्दर्यीकरण निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत कराने पर विधायक अरुण वोरा का आभार मानते हुए धन्यवाद दिया है। तत्संबंध में मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं विमल तिवारी, दिनेश जैन, तुलसी सोनी ने नगर विधायक श्री वोरा से मिलकर उनका आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है तथा छत्तीसगढ़ मंच की मांग पर पुराना बस स्टैंड से लेकर श्री शिवम माल तक बने मार्ग विभाजक में आकर्षक व जगमग प्रकाश व्यवस्था हेतु ट्यूबलर पोल जल्द से जल्द लगाने का अनुरोध किया है।
ज्ञात हो कि इसके लिए श्री बोरा ने 3 वर्ष पूर्व ही 17 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति की जानकारी दी थी लेकिन अब तक इसे अमल में नहीं लाया गया है। विधायक श्री वोरा ने जल्द ही ट्यूबलर पोल लगवाने का वादा करते हुए कहा कि जल्द ही स्टेशन रोड की सड़कें रौशनी से जगमगाएगी।
कला भवन की घोषणा पर जल्द अमल करने का आश्वासन
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन में गायक कलाकारों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्री वोरा ने छत्तीसगढ़ मंच की मांग पर शहर में गायक कलाकारों के नियमित अभ्यास एवं बहुउद्देशीय आयोजनों के लिए शहर में सांस्कृतिक कला भवन की घोषणा की थी जिसके लिए भी विधायक श्री वोरा का ध्यानाकर्षण कराया गया जिस पर श्री वोरा ने अति शीघ्र ध्यान देते हुए इस पर अमल करने की बात कही तथा कहा कि जल्द ही गायक कलाकारों के लिए शहर में स्थान होगा। मंच की मांग पर श्री वोरा ने उक्त घोषणा पर जल्द अमल करने का आश्वासन दिया जिस पर मंच के तुलसी सोनी, दिनेश जैन, विमल चंद तिवारी, संजय खंडेलवाल, अबरार पुवार, हरीश सोनी, अनिल ताम्रकार, त्रिलोक सोनी, मिथिलेश बंजारे, बाबू भाई पटेल, जवाहर सिंह राजपूत, गुरमीत सिंग भाटिया, मनप्रीत सिंग भाटिया पूनमचंद पुरोहित सहित अनेक लोगों ने तथा शहर के गायक कलाकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री वोरा के प्रति आभार व्यक्त किया है।