Top News

पाकिस्तान में सियासी उठापटक के सबब रावलपिंडी की जगह लाहौर में खेला जाएगा क्रिकेट


लाहौर :
आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। यहां टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के दरमियान एक वन डे सीरीज और एक टी टवेन्टी मैच खेला जाना था। वन डे और टी टवेन्टी मैचिज रावलपिंडी में खेले जाने थे लेकिन अब इन मैचिज को लाहौर मुंतकिल (स्थानांतरित) कर दिया गया है। पाकिस्तान के वजीर शेख रशीद अहमद ने कहा कि ये फैसला सियासी कशीदगी के बाइस किया गया है। जराइआ के मुताबिक पाकिस्तान के एक वजीर ने बताया कि इस्लामाबाद में जारी सियासी कशीदगी के बाइस पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के दरमियान होने वाले मैचेस को रावलपिंडी से लाहौर मुंतकिल कर दिया गया है। ताहम पीसीबी की जानिब से ताहाल (अब तक) इस हवाले से कोई बयान सामने नहीं आया है। वाजेह रहे कि पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मैच ड्रा हो गए हैं। तीन मैचों की वन डे सीरीज 29 मार्च से खेली जाएगी। 

आस्ट्रेलिया के इस दौरे का वाहिद टी टवेन्टी मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उसमान ख़्वाजा ने टेस्ट सीरीज के अब तक के मैचों में शानदार कारकर्दगी का मुजाहरा किया है। वो उस वक़्त सबसे ज्यादा रन बनाने के मुआमले में सरे फेहरिस्त हैं। ख़्वाजा ने 2 मैचों में 301 रन बनाए हैं। जबकि पाकिस्तान के इमाम उल-हक इस मुआमले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 289 रन बनाए हैं। दूसरे टेस्ट की चौथी इन्निंगज में शानदार कारकर्दगी का मुजाहरा करने वाले बाबर आजम इस मुआमले में चौथे नंबर पर हैं।


मुल्क में बैंक फ्राड के 100 से जाइद मुआमले जेरे इलतिवा 
नई दिल्ली : राज्य सभा में बैंक फ्राड के बड़े मुआमलात पर तशवीश का इजहार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के एक रुकन ने मंगल को मुआमले में हुकूमत से फौरी मुदाखिलत की दरखास्त की। ऐवाने बाला (उच्च सदन) में वकफा सिफर (शून्य काल) के दौरान ये मसला उठाते हुए बीजेपी के रुकन सुशील मोदी ने कहा कि मुल्क में बैंक जालसाजी के 100 से ज्यादा केस जेरे इलतिवा (लंबित) हैं और रियास्ती हुकूमतें तहकीकात की इजाजत नहीं दे रही हैं। सुशील मोदी ने हुकूमत से इस मुआमले में फौरी मुदाखिलत की दरखास्त की ताकि बैंक फ्राड के मुआमलात की जांच की जा सके


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने