लाहौर : आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर है। यहां टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के दरमियान एक वन डे सीरीज और एक टी टवेन्टी मैच खेला जाना था। वन डे और टी टवेन्टी मैचिज रावलपिंडी में खेले जाने थे लेकिन अब इन मैचिज को लाहौर मुंतकिल (स्थानांतरित) कर दिया गया है। पाकिस्तान के वजीर शेख रशीद अहमद ने कहा कि ये फैसला सियासी कशीदगी के बाइस किया गया है। जराइआ के मुताबिक पाकिस्तान के एक वजीर ने बताया कि इस्लामाबाद में जारी सियासी कशीदगी के बाइस पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के दरमियान होने वाले मैचेस को रावलपिंडी से लाहौर मुंतकिल कर दिया गया है। ताहम पीसीबी की जानिब से ताहाल (अब तक) इस हवाले से कोई बयान सामने नहीं आया है। वाजेह रहे कि पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के दरमियान टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले दो मैच ड्रा हो गए हैं। तीन मैचों की वन डे सीरीज 29 मार्च से खेली जाएगी।
आस्ट्रेलिया के इस दौरे का वाहिद टी टवेन्टी मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा। आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उसमान ख़्वाजा ने टेस्ट सीरीज के अब तक के मैचों में शानदार कारकर्दगी का मुजाहरा किया है। वो उस वक़्त सबसे ज्यादा रन बनाने के मुआमले में सरे फेहरिस्त हैं। ख़्वाजा ने 2 मैचों में 301 रन बनाए हैं। जबकि पाकिस्तान के इमाम उल-हक इस मुआमले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 289 रन बनाए हैं। दूसरे टेस्ट की चौथी इन्निंगज में शानदार कारकर्दगी का मुजाहरा करने वाले बाबर आजम इस मुआमले में चौथे नंबर पर हैं।
