खेल को खेल के जज्बे से खेलें : सुरेश सिंह रावत
मोहम्मद हासम अली : पुष्कर
पुष्कर में एक बार फिर पुष्कर प्रीमियर लीग 2022 का आगाज गुजिश्ता रोज मेला मैदान में हुआ। कांपीटीशन की इफ्तेताहिया मजलिस में एमएलए सुरेश सिंह रावत बतौर खुसूसी मेहमान शामिल हुए। नगर पालिका सदर कमल पाठक, जिला परिषद मेंबर महेंद्र सिंह मझेवला, पीसांगन पंचायत समिति के साबि प्रधान अशोक सिंह रावत, पार्षद मुकेश कुमावत, रोहन बाकोलिया, धमेंद्र नागौरा, शम्भू चौहान, संदीप पाराशर, हेमराज तेजी, गजेंद्र बाकोलिया, अशोक पाराशर, मनीष सोनी, समाजसेवी रविन्द्र सिंह बाँसेली व तेजपाल चौधरी वगैरह की मौजूदगी में राष्ट्रगान के साथ खेल कांपीटीशन की शुरुआत हुई। आयोजक समिति के पवन पाराशर, सीताराम पंडित, सूर्या पाराशर, मुकेश देवड़ा, लखन पाराशर, भानुप्रताप सिंह व संदीप पाराशर मेहमानों को साफा बांधकर उनका इस्तकबाल किया।
इफ्तेताहिया प्रोग्राम से खिताब करते हुए मेहमाने खुसूसी रावत ने खेल को खेल के जज्बे से खेलने की नसीहत करते हुए खिलाड़ियों से कहा कि हार का सामना करने वाली टीम हिम्मत न हारे। उन्होंने जल्द ही पुष्कर में खेल मैदान की तरक्की का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने पुष्कर विधानसभा के हर खित्ते में जिम खोलने की बात कही। उन्होंने पुष्कर में दीगर खेल को भी फरोग देने कहा। प्रतियोगिता के निगरां (संरक्षक) सीताराम पण्डित, पवन पाराशर (नाना), आयोजक कमेटी के भानु प्रताप व सूर्या पराशर ने बताया कि मुकाबले में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही है। कुल 42 लीग मैच होंगे। फाइनल मुकाबला रात में होगा। मुकाबले का इफ़्तेताहिया मैच सिद्धेश्वर इलेवन पुष्कर और पुष्कर इंडियंस के बीच खेला गया। संचालन सीताराम पंडित ने व कॉमेंट्री तेजव पाल चौधरी, लखन पाराशर व सीताराम पाराशर ने और अंपायरिंग राधेश्याम बंजारा और सूर्या पाराशर ने की।
बंगाल में टीमएसी नेता के कत्ल के बाद भड़की हिंसा
बगतुई गांव के 12 घरों में लगाई आग। 8 लोग जिंदा जल मरे। मामले की जांच के लिए एसआईटी की तशकील की गई। टीम ने 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
