Top News

दरगाह के सदर रास्ते पर नाले की गंदगी, अकीदतमंदों को हो रही परेशानी



मोहम्मद नजीर कादरी : अजमेर 

दरगाह शरीफ के सदर रास्ते, धानमंडी व दिल्ली गेट के बीच जिम्मेदार महकमे की लापरवाही के सबब गंदगी का ढेर लग गया है। कचरे के अंबार की वजह से नाला जाम हो गया है और नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। हालत यह हो गई है कि इलाके की सड़कों पर नाले का गंदा पानी बह रहा है। अकीदतमंदों को दरगाह आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आसपास के रहवासियों में भी महकमे की लापरवाही को लेकर खासा रोष देखा जा रहा है। धान मंडी दिल्ली गेट व्यापार संघ के सदर दिलीप टोपीवाला ने कहा कि दरगाह शरीफ का सदर रास्ता होने के सबब इस रास्ते से मुकामी रहवासी व जायरीन की आवाजाही लगी रहती है। लेकिन गुजिश्ता कुछ दिनों से नाले में कचरे का अंबार लग गया है जिसके सबब नाले के पानी का बहाव रुक गया है। गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। मुकामी व दूर दराज इलाकों से आने वाले जायरीन को इसी गंदी पानी को लांघकर आवाजाही करनी पड़ रही है। सदर टोपीवाला  ने नगर निगम के अहलकारों को फोन के जरिये परेशानी से वाकिफ कराया जिसके बाद नगर निगम के मुलाजमीन मौके पर पहुंचे और नाले की सफाई की। हालांकि इससे लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है। नाले से निकला मलबा मुलाजिमों ने सड़क पर ही डंप कर दिया है। आधे से ज्यादा सड़क पर नाले का कचरा पड़ा है। इसकी वजह से सड़क और सकरी हो गई है। हालांकि नाले का पानी ओवरफ्लो नहीं हो रहा है लेकिन सड़क पर पहले से जमा पानी और नाले की गंदगी ने गंदगी ने मुकामी रहवासियों और जायरीन की परेशानी बढ़ा दी है। 



आर्मी टेÑनिंग स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर

पंजाब के वजीरे आला भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के शहीदी दिवस पर रियासत में छुट्टी का ऐलान किया है। दूसरी ओर दिल्ली के वजीरे आला अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में खुलने वाले आर्मी टेÑनिंग स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर करने का ऐलान किया है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने