माँगी अमन, चैन और खुहाली की दुआ
जयपुर : मो. हासम अली
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में आम आदमी पार्टी राजस्थान माइनॉरिटी विंग की जानिब से रियासती इंचार्ज एमपी संजय सिंह की की जानिब से भेजी गई चादर इतवार को माइनॉरिटी विंग की प्रदेश सचिव शबनम अजहरी के जरिये दरगाह में पेश की गई।
आम आदमी पार्टी माइनॉरिटी विंग राजस्थान के मुहमाने खुसूसी शाह आलम, सूबाई नायब सदर उत्तर प्रदेश पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के लिए पार्टी मेंबरान मुबारकबाद देते हुए मुल्क में अमनो सुकून की दुआ मांगी गई। आम आदमी पार्टी राजस्थान की जानिब से भेजी गई चादर को राजस्थान अल्प संख्यक मोर्चे की प्रदेश सचिव शबनम अजहरी ने, सोशल वर्कर रियाज अहमद मंसूरी, हिम नंदनी चौहान, ऋषिदत्त शर्मा, सजी मैथ्यू, रमेश चंद, बाबू घोषी, अबु ताहिर व आप पंजाब के मेंबरान के साथ पेश किया गया। इस मौके पर शबनम अजहरी ने राजस्थान की ओर से पंजाब के लोगों और पार्टी के कारकुनान को मुबारकबाद देते हुए कहा कि दौराने इंतेखाब पार्टी ने जो वादे पंजाब की अवाम से किए थे, उन्हे पूरा किया जाएगा। इंतेखाब में जीत का शुक्र अदा करते हुए आप राजस्थान मिशन 2023 की कामयाबी और आपसी भाईचारे, अम्नो, सुकून की दुआ की गई। खादिम सय्यद जहूर बाबा ने उन्हें जियारत करवाई व उनकी दस्तारबंदी की।