Top News

हिजाब को लेकर दो फरीकैन आमने-सामने, एफआईआर दर्ज


मंगलोर
: मंगलोर में हिजाब पहनने पर तलबा के दो ग्रुपों के दरमियान तसादुम के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। मंगलूर के पुलिस कमिशनर एन शशी कुमार ने कहा कि कुछ लड़कियों को हिजाब पहन कर इमतिहान में बैठने की इजाजत देने पर जुमेरात को दो फरीकैन में झड़प हो गई। पुलिस कमिशनर ने कहा कि एक तालिबा की शिकायत पर कुछ तालिबात और एबीवीपी के 15 अरकान के खिलाफ मजहबी जजबात को ठेँस पहुंचाने का मुआमला दर्ज किया गया है। जबकि दूसरा मुकद्दमा एक तालिबा की शिकायत पर पहले केस के शिकायतकुनिंदा और छ: दीगर के खिलाफ दर्ज किया गया है। एक और मुकद्दमा एक और तालिब-इल्म की शिकायत पर दर्ज किया गया है। 

गौरतलब है कि कर्नाटक के तालीमी इदारों में हिजाब को लेकर तनाजा उस वक़्त खुल कर सामने आया जब जिÞले के गर्वनमेंट गलर््ज पीयू कॉलेज की कुछ तालिबात ने जनवरी में स्कूल इंतेजामीया के खिलाफ मुबय्यना तौर पर (कथित रूप से) क्लासों में जाने से रोक दिया था। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने