Top News

अवाम के लिए तीन करोड़ का पेट्रोल मुफ़्त

 



वाशिंगटन : अमरीका में पेट्रोल की कीमतों में काफी इजाफा हो गया है। एक माह के दौरान पेट्रोल 60 सेंट से जाइद महंगा हो कर तारीख की बुलंद तरीन सतह पर पहुंच गया है। उधर अमरीकी रियासत एलेनवाए के शहर शिकागो में एक अमरीकी ताजिर ने 2 लाख डालर यानी तीन करोड़ रुपय से जाइद का पेट्रोल अवाम को मुफ़्त देने का ऐलान किया है। उस ऐलान के तहत शहर के 50 पेट्रोल पंपों पर कोई भी शख़्स 50 डालर तक का पेट्रोल हासिल कर सकता था। ऐलान होते ही पेट्रोल पंपों पर फ्रÞी पेट्रोल भरवाने वालों का हुजूम उमड आया, गाड़ियों की कतारें लगने से अतराफ की सड़कें बंद हो गईं। गैरमुल्की मीडिया के मुताबिक अमरीका में फी गैलन पैट्रोल की कीमत 4 डालर 63 सेंट तक पहुंच गई है। पेट्रोल महंगा होने की वजह कोरोना में कमी के बाद मआशी सरगर्मियों में तेजी, रूस और यूक्रेन जंग और अमरीका में तेल की लाईन के एक बड़े मुआहिदा की मंसूखी बताई जा रही है।



जामिआ मिलिया इस्लामिया में पी एचडी कोर्सेज में दाखिला का अमल एक अप्रैल से

नई दिल्ली : जामिआ मिलिया इस्लामिया में तालीमी सेशन 2021-2022 के लिए पीएचडी प्रोग्रामों के लिए दाखिला का अमल यक्म अप्रैल से शुरू होगा। यूनीवर्सिटी ने इसका ऐलान किया है। पीएचडी प्रोग्राम में दाखिले के लिए उम्मीदवार को इदारे की सरकारी वेबसाइट के जरीये आॅनलाइन दरखास्त देनी होगी। मर्कजी यूनीवर्सिटी की तरफ से जारी करदा नोटीफिकेशन में कहा गया है कि अहल और दिलचस्पी रखने वाले उम्मीदवार पीएचडी प्रोग्रामों में दाखिले के लिए यक्म से 30 अप्रैल के दरमियान दरखास्त दे सकते हैं। यूनीवर्सिटी ने कहा कि तालीमी सेशन 2021-2022 के लिए पीएचडी प्रोग्रामों में दाखिले के लिए आॅनलाइन फार्म यूनीवर्सिटी की वेबसाइट पर दस्तयाब होगा। नोटीफिकेशन में कहा गया है कि दाखिलों का शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने