Top News

बड़े कुल की रस्म के साथ सरवाड़ शरीफ का उर्स इख्तेताम पजीर

 


मोहम्मद हासम अली : अजमेर 

हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के साहबजादे हजरत ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह के सरवाड़ में वाके दरगाह शरीफ में सालाना उर्स मनाया गया। नौ शबान को बड़े कुल की रस्म के साथ उर्सपाक का इख्तेताम हुआ। कुल की रस्म सुबह नौ बजे से शुरू हुई जिसमें बड़ी तादाद में अजमेर समेत आसपास के अकीदतमंद शामिल हुए। इस दौरान ख्वाजा फखर रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह को गुलाब जल व केवड़े से धोया गया। तबर्रुक के तौर पर अकीदतमंद पानी अपने घर ले गए। कुल की रस्म के दौरान दरगाह ख्वाजा फखर रहमतुल्लाह अलैह में मलंग व कलंदरो ने हैरतअगेज करतब दिखाए। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने