नई दिल्ली : जामिआ मिलिया इस्लामिया की रेजीडेंशियल कोचिंग अकेडमी (आरसीए) में जेरे तालीम 52 तलबा ने सिविल सर्विसेज के मेंस इमतिहान में कामयाबी हासिल की है।
यूनीवर्सिटी ने ये मालूमात शेयर करते हुए कहा कि ये तलबा अप्रैल में होने वाले इंटरव्यू में नजर आएंगे। जुमा को जारी करदा एक बयान में यूनीवर्सिटी ने कहा कि जामिआ मिलिया इस्लामिया के आरसीए में जेरे ताअलीम 52 तलबा ने सिविल सर्विसेज के मेंस इमतिहान 2021 में कामयाबी हासिल की है। आरसीए के इंचार्ज प्रोफेसर आबिद हलीम ने इमसाल (इस साल) सिविल सर्विसेज इमतिहान में तलबा की शानदार कारकर्दगी (प्रदर्शन) पर खुशी का इजहार किया है। आरसीए को यूनीवर्सिटी ग्रान्ट्स कमीशन से माली इमदाद मिलती है ताकि दर्ज फेहरिस्तजात, कबाइल और अकलीयतों जैसे जमरों से ताल्लुक रखने वाले तलबा को मुफ़्त कोचिंग और रिहायशी सहूलयात फराहम कराई जा सके।