Top News

एशिया कप 27 अगस्त से श्रीलंका में


नई दिल्ली :
साल 2022 में टी टवेन्टी फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। ये टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा जिसका फाईनल 11 सितंबर को होगा। एशीयन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने ये फैसला सालाना इजलास में किया है। ताहम मुकम्मल शेड्यूल और ग्रुप के बारे में अभी तक मालूमात दस्तयाब नहीं हो सकी है। वाजेह रहे कि साल 1984 में शुरू होने वाला एशिया कप पहले वन डे टूर्नामेंट था लेकिन साल 2016 में इसे पहली बार टी टवेन्टी फॉर्मेट में खेला गया। इस साल एशिया कप दूसरी बार टी टवेन्टी फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह मैच पहले साल 2020 में खेला जाना था लेकिन कोरोना की मुसलसल लहरों के सबब अब तक उसका इनइकाद नहीं हो सका था। इस बार उसके ईवेंट के शेड्यूल का हतमी फैसला एशीयन क्रिकेट काउंसिल ने ले लिया है। 

अब तक के मुकाबले में हिंदूस्तानी टीम कामयाब रही है

गौरतलब है कि अब तक 14 मर्तबा एशिया कप का इनइकाद किया जा चुका है। ये टूर्नामेंट हर दो साल बाद मुनाकिद किया जाता है, हालाँकि इस दौरानीये में हमेशा किसी ना किसी वजह से इजाफा होता रहा है। कभी कभी चार साल के अर्से में भी ऐसा हुआ है। अब तक मुनाकिदा कुल 14 मुकाबलों में हिन्दोस्तान सबसे कामयाब टीम रही है। हिन्दोस्तान ने ये टूर्नामेंट 7 बार जीता है। श्रीलंका 5 बार और पाकिस्तान 2 बार ये टाइटल जीत चुका है। बंगला देश एक बार भी एशिया कप नहीं जीत सका। हालाँकि वो तीन बार रनर अप रहा है। क्वालीफायर मैचिज मुत्तहदा अरब इमारात, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के दरमियान खेले जाएंगे। 


मुत्तहदा अरब इमारात की फौज का वफद भारत पहुंचा
नई दिल्ली : मुत्तहदा अरब इमारात की फौज का एक वफद 26 मार्च 2022 तक भारत के छ: रोजा दौरे पर है। वफद भारती फौज के तर्बीयती इदारों का दौरा कर रहा है और फिर इफ़्तिताही फौज से आर्मी स्टाफ टाक्स (एएएसटी) में शिरकत करेगा। दौरे का मकसद दोनों अफ़्वाज के दरमयान दिफाई तआवुन की सरगर्मियों में इजाफा करना है। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने