Top News

सऊदी अरब से डीपोर्ट होने वालों के लिए नया कानून

 रियाद। सऊदी अरब में गुजिश्ता बरस से इमीग्रेशन कवानीन में तब्दीलियां की गई हैं जिनमें सबसे अहम डी पोर्ट जिसे अरबी में ''तरहेल'' कहा जाता है, के हवाले से हैं। माजी में तरहेल से जाने वालों पर मुअय्यना मुद्दत के लिए ममलकत में आने पर पाबंदी आइद की जाती थी, नए कानून के नफाज के बाद इस हवाले से काफी तब्दीलियां की गई हैं जिनका जानना सऊदी अरब में रहने वाले तारकीन के लिए अहम हैं। एक शख़्स ने दरयाफत किया कि 6 बरस कब्ल हुरूब के केस में डीपोर्ट होने के बाद अब दूसरे वीजे पर आ सकते हैं, के जवाब में कहना था कि हुरूब केस या किसी और वजह से डी पोर्ट होने वाले ममलकत में ता हयात ब्लैक लिस्ट हो जाते हैं, ऐसे अफराद सऊदी अरब में किसी भी दूसरे वर्क वीजे पर ममलकत नहीं आ सकते। वो सिर्फ़ उमरा या हज की अदायगी के लिए ही ममलकत आ सकते हैं। वाजेह रहे कि गुजिशता बरस से ममलकत में इमीग्रेशन का नया कानून जारी किया गया है जिसके मुताबिक वो अफराद जिन्हें ममलकत से शोबा तरहेल के जरीये डी पोर्ट किया जाता है, को हमेशा के लिए ममलकत में ब्लैक लिस्ट कर दिया जाता है। ऐसे अफराद ता हयात ममलकत में किसी भी वर्क वीजे पर नहीं आ सकते। वो सिर्फ़ उमरा या हज की अदायगी के लिए ही सऊदी अरब आ सकते हैं। गुजशता बरस से नाफिज होने वाले इमीग्रेशन कानून से कब्ल शोबा तरहेल के जरीये जाने वाले अफराद को महदूद मुद्दत के लिए ब्लैक लिस्ट किया था।



बैरून-ए-मुल्क से आने वाले मुसाफिरों के लिए क्वारेंटीन खत्म

नई दिल्ली: हुकूमत ने बैरून-ए-मुल्क से आने वाले लोगों के लिए कोरोना हिदायात में तरमीम की है। अब लोगों को 14 दिन तक अपनी सेहत की खुद निगरानी करनी होगी। साथ ही सात दिन के लाजिÞमी क्वारेंटीन को भी खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही ममालिक के लिए खतरे का टैग भी हटा दिया गया है। मर्कजी वजारत-ए-सेहत ने कहा कि नई हिदायात 14 फरवरी से लागू होंगी। नए रहनुमा खुतूत के मुताबिक बैरून-ए-मुल्क से आने वाले लोगों को गुजिश्ता 14 दिनों की सफरी तारीख के साथ आॅनलाइन सेल्फ डीकलरेशन फार्म भरना होगा। उन्हें सफर की तारीख के 72 घंटों के अंदर मनफी रिपोर्ट भी अपलोड करनी होगी। उसके साथ मुसाफिर अपना वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट भी अपलोड कर सकते हैं जिसमें ये पाया जाता है कि उन्हें दोनों वैक्सीन की खुराक मिल गई है। मर्कजी वजीर-ए-सेहत मनसुख मुँडा ने भी नई हिदायात के बारे में बात की है।

मुत्तहदा अरब अमीरात में पाबंदिया खत्म करने का ऐलान

दुबई: आईएनएस, इंडिया

मुत्तहदा अरब अमीरात ने कोविड 19 की वबा के फैलाव को रोकने के लिए आयद पाबंदियों को बतदरीज खत्म करने का ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये फैसला इन्फैक्शन और अस्पतालों में दाखिल होने वाले कोरोना वाइरस के मरीजों की तादाद में कमी के पेशे-ए-नजर किया गया है। नेशनल एमरजेंसी क्राइसिस मैनिजमंट अथार्टी ने एक बयान में कहा कि फरवरी तक शॉपिंग माल, दफातिर, रेस्तोरां और दूसरे अवामी मुकामात को ज्यादा से ज्यादा सलाहीयत और गुंजाइश के मुताबिक काम करने की इजाजत दे दी जाएगी।

000


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने