Top News

टीआरएस लीडर ने कहा, हम जो भी पहनें ,हिन्दुस्तानी हैं

लिबास का इंतिखाब जाती


कर्नाटक: टीआरएस लीडर कलवा कुन्तला कवीता कर्नाटक हिजाब तनाजा पर तालिबात की हिमायत में सामने आई हैं। उन्होंने हिजाब तनाजा की हिमायत में एहतिजाज करने वाली तालिबात की हिमायत में आवाज उठाई है। उन्होंने अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि खवातीन को ये फैसला करने दें कि वो किस लिबास में आराम महसूस करती हैं। टीआरएस लीडर ने ट्वीट किया कि सिंदूर लगाना मेरा शऊरी इंतिखाब है। उन्होंने टिवटर पर एक नजम शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि फिर्कापरस्त ताकतों की हरकात के बावजूद हम सब एक हैं, हम हिन्दुस्तानी हैं। उन्होंने ये भी कहा है कि तर्ज़े जिÞदंगी और लिबास का इंतिखाब जाती इंतिखाब है और हिन्दोस्तान के तसव्वुर का अंदाजा इस मफरुजे से नहीं लगाया जा सकता कि मुआशरे का एक खास तबका खवातीन और मजाहिब के रवैय्ये की तवक़्को है।

खवातीन को डराने वाले हुजूम से नफरत : जावेद अखतर

मुंबई: माअरूफ नगमा निगार जावेद अखतर ने हिजाब तनाजा पर अपना रद्दे अमल देते हुए जुमेरात को हिजाब के तनाजा की मुजम्मत की है। जावेद अखतर ने वाजेह किया है कि वो बुर्के के हक में नहीं हैं लेकिन वो इस हुजूम से नफरत करते हैं जो खवातीन को डराता है। जावेद अखतर ने टिवट करते हुए कहा है कि मैं कभी हिजाब और बुर्के के हक में नहीं रहा और आज भी इसी बात पर कायम हूँ। लेकिन मेरे जहन में सिर्फ उन गुंडों के हुजूम के लिए नफरत है जो लड़कियों के एक छोटे से गिरोह को डराने की कोशिश कर रहे हैं। क्या वो इसे मर्दानगी समझते हैं, ये बहुत शर्मनाक है।

000


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने