Top News

हिजाब तनाजा और खवातीन को हिरासा करने का मुआमला

 पाकिस्तान ने हिन्दुस्तानी सिफारत खाना के अफ़्सर को तलब किया

वुजरा ने खवातीन के तहफ़्फुज पर जोर दिया


इस्लामाबाद: आईएनएस, इंडिया

हिजाब पर तनाजा और हिजाब के बहाने मुस्लिम लड़कियों को घेरने और नारे लगाने पर पूरी दुनिया में आवाज पहूंच गई है। पाकिस्तान ने भारतीय वजारत-ए-खारजा के अफ़्सर को तलब किया है और कर्नाटक में मुस्लिम तालिबात के हिजाब पहनने पर पाबंदी पर हुकूमत की शदीद तशवीश से आगाह किया है। पाकिस्तान की वजारत-ए-खारजा ने एक बयान में कहा है कि हिन्दुस्तानी सिफारतकार को हिन्दोस्तान में मुबय्यना मजहबी अदम बर्दाश्त, मनफी दकियानूसी तसव्वुरात, बदनामी और मुस्लमानों के खिलाफ इमतियाजी सुलूक पर पाकिस्तान की गहिरी तशवीश से आगाह किया गया है। 

कर्नाटक में खवातीन के खिलाफ हिरासानी के मुर्तकिब अफराद को सजा दें और मुस्लिम खवातीन की हिफाजत को यकीनी बनाने के लिए खातिर-ख़्वाह इकदामात करें। पाकिस्तान के कई वुजरा ने कर्नाटक में जारी हिजाब तनाजा पर तशवीश का इजहार करने के बाद वजारत-ए-खारजा की तरफ से ये बयान जारी किया है। पाकिस्तान के वजीर-ए-खारजा शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि मुस्लिम लड़कियों को तालीम देने से इनकार बुनियादी इन्सानी हुकूक की संगीन खिलाफवरजी है, इसी तरह वजीर-ए-इत्तलात-ओ-नशरियात फवाद हुसैन ने कहा है कि भारत में जो कुछ हो रहा है, वो खौफनाक है। उन्होंने ट्वीट किया है कि गैर-मुस्तहकम कियादत में हिन्दुस्तानी मुआशरा तेजी से बिगड़ रहा है। हिजाब पहनना किसी भी दूसरे लिबास की तरह जाती पसंद है। शहरियों को ऐसा करने की आजादी दी जानी चाहिए।

000


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने